14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कौन हैं दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता? ट्विटर पर थे मात्र 5000 फॉलोअर्स, अब 11.9K

नयी दिल्ली : भाजपा ने आज पार्टी में बड़ा बदलाव करते हुए कई राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष को बदल दिया है. इसी क्रम में पार्टी ने दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी को हटाकर आदेश गुप्ता को पार्टी की कमान सौंपी है.

नयी दिल्ली : भाजपा ने आज पार्टी में बड़ा बदलाव करते हुए कई राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष को बदल दिया है. इसी क्रम में पार्टी ने दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी को हटाकर आदेश गुप्ता को पार्टी की कमान सौंपी है.

भाजपा ने मनोज तिवारी को 2016 में पार्टी की कमान सौंपी थी, लेकिन वे पार्टी की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे. आदेश गुप्ता दिल्ली में जमीनी नेता के रूप में अपनी पहचान रखते हैं. वे नॉर्थ डीएमसी के मेयर रह चुके हैं. साथ ही वे नॉर्थ डीएमसी के स्टैंडिंग कमेटी के मेंबर भी रहे हैं.

आदेश गुप्ता दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड के सदस्य भी रह चुके हैं. जानकारों का कहना है कि आदेश गुप्ता को यह पद व्यापारी वर्ग को खुश करने के लिए दिया गया है. 52 वर्षीय गुप्ता कानपुर स्थित छत्रपति जी साहू महाराज से साइंस में ग्रेजुएट हैं. उत्तर प्रदेश के रहने वाले आदेश बीएससी करने के बाद नौकरी की तलाश में दिल्ली आ गये थे. काफी तलाश के बाद जब नौकरी नहीं मिली तो ट्यूशन पढ़ाने लगे. दो साल तक ट्यूशन पढ़ाने के बाद अपना व्यवसाय करने की ठानी और कॉस्मेटिक उत्पाद की ट्रेडिंग का काम शुरू किया, लेकिन उसमें भी नाकामयाबी मिली तो फिर से टयूशन पढ़ाने लगे.

इसी दौरान उन्होंने सीपीडब्ल्यूडी में कॉन्ट्रेक्टर के लिए पंजीकरण करा लिया और वे सफलता की सीढ़ी चढ़ते गये. फिर उन्होंने दिल्ली में अपना घर भी खरीद लिया. छात्र राजनीति में रुझान होने के कारण युवा मोर्चा में भी सक्रिय रहे. शुरू से ही भाजपा में सक्रिय रहने के कारण 2017 में पटेल नगर से एमसीडी चुनाव का टिकट मिला और चुनाव जीत गये और मेयर भी बने. अब उन्हें दिल्ली भाजपा की कमान सौंपी गयी है.

मनोज तिवारी ने विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद इस्तीफे की पेशकश की थी, हालांकि उस वक्त उन्हें पार्टी ने पद से नहीं हटाया था. आज आदेश गुप्ता की नियुक्ति के बाद मनोज तिवारी ने उन्हें बधाई दी है. आदेश गुप्ता को पार्टी की कमान सौंपी जायेगी, इस बात की सूचना पहले से किसी को नहीं थी. घोषणा से पहले आदेश गुप्ता के ट्विटर पर मात्र पांच हजार फॉलोअर्स थे, लेकिन पद की घोषणा के बाद तुरंत 11 हजार से अधिक फॉलोअर्स हो गये हैं.

Posted By : Rajneesh Anand

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें