Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर जोर शोर से प्रचार अभियान चल रहा है. इधर, आम आदमी पार्टी से राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल जेल में हैं. ऐसे में अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने प्रचार का जिम्मा संभाल लिया है. आज यानी शनिवार को पूर्वी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में आम आदमी पार्टी उम्मीदवार के लिए लोकसभा चुनाव का अपना पहला रोड शो किया. सुनीता केजरीवाल ने पूर्वी दिल्ली से आप उम्मीदवार कुलदीप कुमार के समर्थन में कोंडली इलाके में रोड शो किया.
केजरीवाल को जबरदस्ती जेल में डाला गया- सुनीता केजरीवाल
कोंडली में अपने रोड शो के दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने कहा कि एक महीने से आपके सीएम और मेरे पति को जबरदस्ती जेल में डाल दिया गया है. अभी तक किसी भी कोर्ट ने उन्हें दोषी नहीं ठहराया है. वे कह रहे हैं कि जांच होगी… जांच चल रही है, अगर जांच 10 साल तक चलेगी तो क्या वे उसे 10 साल तक जेल में रखेंगे. उन्होंने कहा कि यह तानाशाही है. सुनीता ने कहा कि अरविंद केजरीवाल 22 साल से मधुमेह के मरीज हैं और 12 साल से इंसुलिन पर हैं. क्या वे अरविंद केजरीवाल को मारना चाहते हैं.
Also Read: Lok Sabha Election 2024: पूनम महाजन का कटा टिकट, अब मुंबई नार्थ सेंट्रल से उज्जवल निकम लड़ेंगे चुनाव
दिल्ली की जनता लड़ रही है चुनाव
वहीं, लोकसभा चुनाव के लिए पूर्वी दिल्ली सीट से आम आदमी पार्टी प्रत्याशी कुलदीप कुमार ने शनिवार को लोगों से अपील की है कि वो जेल का जवाब वोट से दें. सुनीता केजरीवाल के रोड शो से पहले कुलदीप कुमार ने कहा कि जिन्होंने दिल्ली के ऐसे सीएम जिन्होंने विकास के लिए कई काम किये. दिल्ली के लोगों को मुफ्त बिजली दी, स्कूलों की दशा में बदलाव किया, उन्हें झूठे मामले में फंसाकर जेल भेज दिया गया है. उन्होंने दिल्ली की जनता से सहयोग और आशीर्वाद मांगा.
आप के प्रचार से डरी हुई है बीजेपी
इधर, दिल्ली के मंत्री और आम आदमी पार्टी नेता गोपाल राय ने कहा है कि सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी से दिल्ली की जनता नाराज है. आज से हम सुनीता केजरीवाल के रोड शो के जरिए तीसरे चरण के चुनाव के लिए प्रचार शुरू कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि AAP के प्रचार से बीजेपी डर गई है.
ईडी की हिरासत में हैं सीएम अरविंद केजरीवाल
दिल्ली आबकारी नीति मामले में ईडी ने सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया है. फिलहाल वो तिहाड़ जेल में बंद हैं. 21 मार्च को उनके आवास से ईडी ने हिरासत में लिया था. अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ अरविंद केजरीवाल दिल्ली हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा भी खटखटा चुके हैं. इसी कड़ी में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज यानी शनिवार सुप्रीम कोर्ट से कहा है कि ईडी ने कथित आबकारी नीति घोटाले से जुड़े धन शोधन के मामले में बेहद मनमाने तरीके से काम किया है. कोर्ट से केजरीवाल ने दावा किया कि ईडी ने कभी भी उनके द्वारा जांच में कथित असहयोग का खुलासा नहीं किया.