10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Malvia Nagar Assembly Result 2025: सोमनाथ भारती की बड़ी हार, बीजेपी ने जीता मालवीय नगर

Malviya Nagar Vidhan Sabha Chunav Result 2025: मालवीय नगर सीट आप के दिग्गज नेता सोमनाथ भारती हार गए हैं. मालवीय नगर में भगवा लहरा रहा है. बीजेपी प्रत्याशी सतीश उपाध्याय ने सोमनाथ भारती को हरा दिया है. उन्होंने आप नेता और अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सोमनाथ भारती दो हजार से ज्यादा वोटों से हरा दिया है.

Malvia Nagar Assembly Result 2025: मालवीय नगर सीट आप के दिग्गज नेता सोमनाथ भारती हार गए हैं. मालवीय नगर में भगवा लहरा रहा है. बीजेपी प्रत्याशी सतीश उपाध्याय ने सोमनाथ भारती को हरा दिया है. उन्होंने आप नेता और अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सोमनाथ भारती दो हजार से ज्यादा वोटों से हरा दिया है. सोमनाथ भारती को चुनाव में 37433 वोट मिले. वहीं बीजेपी प्रत्याशी सतीश उपाध्याय को 39564 वोट मिले. वहीं इस सीट से कांग्रेस की जमानत जब्त हो गई है. कांग्रेस उम्मीदवार जितेंद्र कुमार को 6770 वोट मिले हैं.

2025 में इन उम्मीदवारों के बीच मुकाबला

उम्मीदवारपार्टीवोट
सोमनाथ भारतीआम आदमी पार्टीहारे
सतीश उपाध्यायभारतीय जनता पार्टीजीते
जितेंद्र कुमारकांग्रेस पार्टीहारे
भूपेन्द्र चौरसियायुवा भारत राष्ट्र सेवा पार्टीहारे
मेघनाद एसनिर्दलीयहारे
चरणजीत कौरबहुजन समाज पार्टीहारे

2020 में किसे मिल कितना वोट

उम्मीदवारपार्टी वोट
सोमनाथ भारती आम आदमी पार्टी 52,043
शैलेन्द्र सिंहबीजेपी 33,899
नीतू वर्माकांग्रेस 2,856
नोटा नोटा 549
ज्ञान चंद गौतमबसपा 229
मोबिन अलीएसएचएस115

कब तक कौन-कौन रहा है विधायक

विधायक पार्टी साल
सोमनाथ भारती आम आदमी पार्टी 2020
सोमनाथ भारती आम आदमी पार्टी 2015
सोमनाथ भारती आम आदमी पार्टी 2013
किरन वालिया कांग्रेस 2008
नसीब सिंह कांग्रेस 2003
योगेंद्र शास्त्री कांग्रेस 1998
मदन लाल बीजेपी 1993

मालवीय नगर सीट से बीजेपी ने आखिरी बार साल 1993 में जीत दर्ज की थी. यह सीट दक्षिणी दिल्ली लोकसभा के अंतर्गत आती है और इस सीट पर लोकसभा चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ी थी और हार का सामना करना पड़ा था. यह दिल्ली का पॉश इलाका माना जाता है और इसमे साकेत, हौज खास जैसे इलाके आते हैं. इस सीट पर इस बार कडा मुकाबला देखने को मिल रहा है. बीजेपी प्रत्याशी सतीश उपाध्याय पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुकें हैं.

यह भी पढ़ें.. दिल्ली के मॉडल टाउन सीट पर कौन किसपर भारी? क्या है सियासी समीकरण

यह भी पढ़ें.. Delhi Assembly Election: दिल्ली की सबसे हॉट सीटें, इन दिग्गज नेताओं के बीच कड़ा मुकाबला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें