14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनीष सिसोदिया ने इस्तीफे में केजरीवाल को लिखी भावुक चिट्ठी, दिल्ली को जल्द मिलेंगे दो नये मंत्री

मनीष सिसोदिया के इस्तीफे के बाद सबसे बड़ा सवाल है कि सिसोदिया जिन 18 विभागों को संभालते थे उसकी जिम्मेदारी अब कौन संभालेगा. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी के नेता गौरव भारद्वाज ने एक प्रेसवार्ता में कहा कि सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया के पास जो 18 विभाग थे.

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने आज यानी मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफे के साथ उन्होंने सीएम केजरीवाल को एक भावुक चिट्ठी भी लिखी है. तीन पन्नों की चिट्ठी में सिसोदिया ने अपने ऊपर लगे तमाम आरोप का जवाब देते हुए बीजेपी पर जोरदार हमला किया है. अपने पत्र में सिसोदिया ने लिखा कि उनका सौभाग्य था कि उन्हें अरविंद केजरीवाल नेतृत्व में लगातार आठ सालों से दिल्ली सरकार में मंत्री के रूप में काम करने का अवसर मिला. उन्होंने लिखा कि पिछले जन्मों का कुछ पुण्य रहा होगा जिनके फलस्वरूप मुझे इस जन्म में मां सरस्वती की सेवा का ऐसा महान अवसर मिला.

कौन संभालेगा सिसोदिया का जिम्मा: मनीष सिसोदिया के इस्तीफे के बाद सबसे बड़ा सवाल है कि सिसोदिया जिन 18 विभागों को संभालते थे उसकी जिम्मेदारी अब कौन संभालेगा. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी के नेता गौरव भारद्वाज ने एक प्रेसवार्ता में कहा कि सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया के पास जो 18 विभाग थे. दिल्ली के लोगों को कोई तकलीफ न हो, इसलिए इन दोनों ने इस्तीफा दिया है. दिल्ली में दो नए मंत्री जल्द ही बनाए जाएंगे. हालांकि मीडिया में ये भी चर्चा है कि दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के विभाग कैलाश गहलोत और राजकुमार आनंद को फिलहाल दिए जाएंगे.

सिसोदिया-जैन को पहले ही दे देना चाहिए था इस्तीफा- बीजेपी: मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के इस्तीफे को लेकर बीजेपी ने कहा है कि उन्हें पहले ही इस्तीफा दे देना चाहिए था. बीजेपी ने आम आदमी पार्टी को ‘कट, कमीशन और भ्रष्टाचार’ की पार्टी करार दिया है. पार्टी का कहना है कि मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को तभी मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे देना चाहिए था जब भ्रष्टाचार के आरोप सामने आए थे.

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस ने केजरीवाल से मांगा इस्तीफा: इधर, दिल्ली कांग्रेस भी अरविंद केजरीवाल पर हमलावर हो गयी है. कांग्रेस की दिल्ली इकाई ने कथित शराब घोटाले के आरोप में गिरफ्तारी के बाद दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और एक अन्य मामले में पहले से ही जेल में बंद मंत्री सत्येंद्र जैन के इस्तीफे के बाद आज यानी मंगलवार को कहा कि निष्पक्ष जांच के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का इस्तीफा होना चाहिए. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने आरोप लगाया कि केजरीवाल की पूरी कैबिनेट भ्रष्टाचार में लिप्त है.

Also Read: मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने मंत्री पद से दिया इस्तीफा, सीएम केजरीवाल ने किया मंजूर

दिल्ली शराब नीति मामले में रिमांड पर हैं सिसोदिया: गौरतलब है कि दिल्ली शराब नीति मामले में सीबीआई ने मनीष सिसोदिया रविवार को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, लेकिन उन्हें सर्वोच्च अदालत से भी राहत नहीं मिला. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें हाई कोर्ट जाने को कहा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, CJI जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने सिसोदिया के वकील अभिषेक मनु सिंघवी से कहा कि आपको पहले हाईकोर्ट जाना चाहिए था, सीधे सुप्रीम कोर्ट से जमानत क्यों मांग रहे हैं.. उन्होंने कहा कि यह ठीक परंपरा नहीं है.

भाषा इनपुट के साथ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें