Manish Sisodiya: दिल्ली चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया युवाओं को साधने का प्रयास कर रहे हैं. इसी सिलसिले में उन्होंने युवा छात्रों के लिए जिनको राजनीति में रुचि हैं उनको अपने चुनावी अभियान में जोड़ रहे हैं. इसी कड़ी में उन्होंने छात्रों से इस मुहिम में जुड़ने को कहा है. बात दें कि मनीष सिसोदिया जंगपुरा से चुनाव लड़ रहे हैं.
कई युवा कर रहे हैं हमारे साथ इंटर्नशिप – मनीष सिसोदिया
जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र से AAP उम्मीदवार मनीष सिसोदिया ने कहा, “मैंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा था कि मैं जंगपुरा से चुनाव लड़ने जा रहा हूं और मुझे बहुत अच्छा लगेगा अगर देश के युवा मेरे साथ आकर काम करें, खासकर कॉलेज में पढ़ने वाले युवा आएं और इंटर्नशिप करें। तो इस तरह से हमने ‘इंटर्नशिप विद मनीष सिसोदिया’ नाम से एक कार्यक्रम शुरू किया जिसमें मैंने कॉलेज के छात्रों को आमंत्रित किया। अगर आप (छात्र) देखना चाहते हैं कि नेता कैसे काम करते हैं, चुनाव कैसे लड़े जाते हैं और लोकतंत्र में चुनावी प्रक्रिया कैसे काम करती है, तो आपको यहां आकर काम करना चाहिए, मदद करनी चाहिए और यहां से सीखना चाहिए। मुझे बहुत खुशी है कि सैकड़ों युवाओं ने इसमें रुचि दिखाई और उनमें से कुछ युवा साथी अब जंगपुरा में मेरे साथ काम कर रहे हैं…”
जंगपुरा में नहीं है मनीष सिसोदिया की राह आसान
दिल्ली के जंगपुरा सीट पर इस बार त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा. मनीष सिसोदिया के खिलाफ कांग्रेस ने पूर्व मेयर फरहद सूरी को टिकट दिया है. इनकी मुस्लिम वोटर्स के बीच में अच्छी लोकप्रियता है. वहीं बीजेपी ने तरविंदर सिंह मारवाह को उम्मीदवार बनाया है. तरविंदर सिंह मारवाह जंगपुरा से तीन बार विधायक भी रह चुके हैं. अब इस सीट पर सियासी दंगल काफी रोचक हो गया है.
यह भी पढ़ें.. मनीष सिसोदिया के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे बीजेपी नेता तरविंदर सिंह मारवाह, क्या है इनका राजनीतिक वजूद? जानें