18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्या अरविंद केजरीवाल से कम है मनीष सिसोदिया की संपत्ति?

Manish Sisodia Property: मनीष सिसोदिया, राजनीति में आने से पहले अरविंद केजरीवाल के साथ एनजीओ में काम कर चुके हैं और उससे पहले पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय थे.

Manish Sisodia Property: दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने जंगपुरा विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल कर दिया है. पहले पटपड़गंज सीट से विधायक चुने जाने वाले सिसोदिया ने नामांकन के साथ जो हलफनामा दिया है, उसमें उनकी संपत्ति का विवरण भी सामने आया है. करीब 10 साल तक दिल्ली के उपमुख्यमंत्री रहे सिसोदिया के पास लगभग 57 लाख रुपये की चल-अचल संपत्ति है.

इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक बदलाव, 31 आईएएस अफसरों के तबादले

52 वर्षीय मनीष सिसोदिया, राजनीति में आने से पहले अरविंद केजरीवाल के साथ एनजीओ में काम कर चुके हैं और उससे पहले पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय थे. हलफनामे के अनुसार, उनके पास 34,43,762 रुपये की चल संपत्ति है, जबकि 23 लाख रुपये की अचल संपत्ति है. उनके पास नकद 25 हजार रुपये हैं और उन पर कोई देनदारी नहीं है. उन्होंने पत्रकारिता में डिप्लोमा भारतीय विद्या भवन, नई दिल्ली से किया है.

इसे भी पढ़ें: दिल्ली समेत कई राज्यों में घना कोहरा, बर्फबारी और बारिश का अलर्ट जारी

अरविंद केजरीवाल की तुलना में मनीष सिसोदिया की संपत्ति कम है. आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नई दिल्ली सीट से नामांकन करते हुए हलफनामे में बताया है कि उनके पास कुल 1.73 करोड़ रुपये की संपत्ति है, जबकि उनकी पत्नी की संपत्ति भी जोड़ने पर यह आंकड़ा 4.23 करोड़ रुपये हो जाता है.

इसे भी पढ़ें: प्रेम में डूबे नाग-नागिन पर लड़के ने लगा दी छलांग, देखें वीडियो

तीन बार दिल्ली के मंत्री रह चुके गोपाल राय, जो बाबरपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, के पास 1.27 करोड़ रुपये की संपत्ति है. उनके पास 69,41,753 रुपये की चल संपत्ति और 58 लाख रुपये की अचल संपत्ति है. उनके ऊपर भी कोई देनदारी नहीं है. गोपाल राय ने 1998 में समाजशास्त्र में मास्टर ऑफ आर्ट्स की डिग्री प्राप्त की थी.

इसे भी पढ़ें: इजरायल हमास के बीच क्या हुआ समझौता?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें