13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

MCD Election: बीजेपी से दो-दो हाथ के लिए AAP ने बनाया प्लान, वोटरों को लुभाने के लिए करेंगे ये काम

दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने बुधवार से दूसरे चरण के प्रचार के दौरान मतदाताओं को लुभाने के लिए ‘गिटार शो' और ‘मैजिक शो', स्टार प्रचारकों द्वारा 1000 नुक्कड़ सभाएं और नुक्कड़ नाटकों की योजना बनाई है.

दिल्ली नगर निगम चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गयी है. भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी अपनी जीत को लेकर कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है. एमसीडी चुनाव में बीजेपी को पटखनी देने के लिए आप ने बड़ी योजना बनायी है. वोटरों को अपने पक्ष में करने के लिए आम आदमी पार्टी कई तरह के कार्यक्रम करने की तैयारी कर रही है.

आप के प्रचार में ‘नुक्कड़ नाटक’ व ‘मैजिक शो’

दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने बुधवार से दूसरे चरण के प्रचार के दौरान मतदाताओं को लुभाने के लिए ‘गिटार शो’ और ‘मैजिक शो’, स्टार प्रचारकों द्वारा 1000 नुक्कड़ सभाएं और नुक्कड़ नाटकों की योजना बनाई है.

Also Read: MCD Election 2022: मैदान में 1349 उम्मीदवार, 4 दिसंबर को वोटिंग, BJP-कांग्रेस और AAP में कांटे की टक्कर

दूसरे चरण में ‘केजरीवाल की सरकार, केजरीवाल का पार्षद’ अभियान चलायेगी आप

आप नेता गोपाल राय ने बताया, चुनाव प्रचार के पहले चरण में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने महानगर के स्कूलों और अस्पतालों में सुधार के तरीके के बारे में बताया. एमसीडी में आप के सत्ता में आने पर काम का स्तर समान होगा, उसमें कोई कमी नहीं होगी. राय ने कहा कि पहले चरण में पार्टी ने एमसीडी में भी केजरीवाल अभियान चलाया जबकि दूसरे चरण में ‘केजरीवाल की सरकार, केजरीवाल का पार्षद’ अभियान की शुरुआत की जाएगी.

दो दिसंबर से 1000 नुक्कड़ सभा करेंगे आप के स्टार प्रचारक

आम आदमी पार्टी ने बताया, स्टार प्रचारक दो दिसंबर तक 1000 नुक्कड़ सभा ​करेंगे. 23 नवंबर को 45, 24 नवंबर को 65 और 25 नवंबर को 120 नुक्कड़ सभाएं होंगी. चुनाव प्रचार के लिए आप की टीम सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करेगी. गिटार शो और मैजिक शो के अलावा नुक्कड़ नाटक भी होंगे. इनके माध्यम से संदेश दिया जाएगा कि एमसीडी में केजरीवाल के पार्षद चुने जाने चाहिए. एमसीडी के चुनाव के लिए मतदान चार दिसंबर को होगा और मतगणना सात दिसंबर को की जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें