25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली चुनाव में वोट डालेंगे पाकिस्तानी, क्या है इसके पीछे का कारण

Pakistani Hindu Refugees Will Vote First Time: दिल्ली चुनाव में इस बार पाकिस्तान से आए हिन्दू शरणार्थी भी मतदान करेंगे.

Pakistani Hindu Refugees Will Vote First Time: दिल्ली में विधानसभा चुनावों में एक दिलचस्प खबर सामने आ रही है. एक ओर जहां राजधानी दिल्ली में बांग्लादेशी घुसपैठियों की धरपकड़ चल रही है और उनके दस्तावेजों की जांच कर उन्हें हिरासत में लिया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर राजधानी दिल्ली के विधानसभा चुनाव में पाकिस्तान से भारत आए सैकड़ों हिंदू शरणार्थी अब पहली बार भारत के चुनावों में वोट देंगे.

पाकिस्तानी हिंदू शरणार्थी डालेंगे वोट

दिल्ली के मजनू का टीला इलाके में श्री राम सेना कैंप में रहने वाले 500 से अधिक पाकिस्तानी हिंदू शरणार्थियों को कुछ ही महीनों पहले नागरिकता संशोधन अधिनियम (Citizenship Amendment Act) के तहत भारत की नागरिकता प्राप्त हुई है. अब इन परिवारों का नाम वोटर लिस्ट में जुड़ चुका है और इनका ई-वोटर आईडी कार्ड भी जारी किया जा चुका है. पाकिस्तानी शरणार्थी में भारत के नागरिक बनकर इस बात से खुश हैं कि वे अपने बच्चों की शिक्षा और जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए वोट कर सकेंगे. उनका कहना है कि अब जो भी चुनाव जीतेगा, वह उनके बच्चों की शिक्षा और बुनियादी सुविधाओं के लिए काम करेगा.

यह भी पढ़ें.. केजरीवाल ने चुनाव आयोग को लिखी चिट्ठी, चुनाव से पहले रखी 4 मांग

क्या है CAA?

यह सवाल अब फिर से खड़ा हो रहा है कि आखिर CAA है क्या? गौरतलब है कि सीएए कानून बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से 31 दिसंबर 2014 को या उससे पहले भारत में प्रवेश करने वाले हिंदुओं, जैनों, ईसाइयों, सिखों, बौद्धों और पारसियों को यहां पांच वर्ष निवास करने के बाद भारतीय नागरिकता प्रदान करने का प्रावधान करता है.

यह भी पढ़ें.. Mahakumbh In Pakistan: पाकिस्तान में शुरू हुआ महाकुंभ, लोग मना रहे जश्न देखें Video

यह भी पढ़ें.. Mahakumbh: महाकुंभ में ऐसे कपड़े में पहुंची लड़की, लोगों ने कहा ये गोवा नहीं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें