Ramesh Bidhuri Delhi assembly elections : कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी और दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी पर विवादित बयान देने वाले बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने अब आम आदमी पार्टी पर बड़ा बयान दे दिया है. दिल्ली की कालकाजी सीट से बीजेपी उम्मीदवार बिधूड़ी से चुनाव की तारीखों के ऐलान पर प्रतिक्रिया मांगी गई, तो उन्होंने कहा- “यह लोकतंत्र का उत्सव है. लोकतंत्र के उत्सव में दिल्ली की जनता 5 फरवरी को वोट करके उस ‘आपदा’ से मुक्ति पाएगी, जिसका सामना वह पिछले 10 सालों से कर रही है. डेढ़ करोड़ लोग अपने वोट का इस्तेमाल इस ‘आपदा’ से मुक्ति पाने के लिए करेंगे.”
रमेश बिधूड़ी ने आतिशी पर फिर बोला हमला
बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी ने एक बार फिर से दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी पर हमला बोला. उन्होंने कहा- “आतिशी आंसू बहा रही थीं, कहा रही थीं कि आतंकवादियों को समर्थन करने वाले मेरे पिता को गाली दी गई, अगर अफजल गुरु की फांसी रोकने के लिए कोई राष्ट्रपति को पत्र लिखेगा, तो उसकी आलोचना तो होगी.”
प्रियंका गांधी और आतिशी पर रमेश ने क्या दिया था बयान
रमेश बिधूड़ी ने कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी को लेकर कहा था कि “वह कालकाजी में ऐसी सड़कें बनाएंगे जो प्रियंका गांधी के गालों जैसी होंगी.” बिधूड़ी ने रोहिणी में भाजपा की ‘परिवर्तन रैली’ को संबोधित करते हुए कहा था कि आतिशी ने अपना उपनाम ‘मार्लेना’ से बदलकर ‘सिंह’ कर लिया है. बिधूड़ी ने आरोप लगाया था, ‘‘वह मार्लेना से सिंह बन गईं, उन्होंने नाम बदल लिया. केजरीवाल ने अपने बच्चों की कसम खाकर कहा था कि भ्रष्ट कांग्रेस के साथ नहीं जाऊंगा, और अब मार्लेना ने पिता बदल लिया. पहले वह मार्लेना थीं, अब वह सिंह बन गई हैं. यह उनका चरित्र है.’’
यह भी पढ़ें : रमेश विधूड़ी होंगे बीजेपी के सीएम फेस; AAP सांसद संजय सिंह का बड़ा दावा