Ramesh Bidhuri: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. कालकाजी सीट से बीजेपी प्रत्याशी रमेश विधूड़ी ने कुछ दिन पहले कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी और दिल्ली की सीएम आतिशी पर विवादित बयान दिया था. इस विवाद के बाद बीजेपी लगातार सवालों का सामना कर रही. लेकिन अब सियासी गलियारे में चर्चा हो रही है कि पार्टी रमेश विधूड़ी का टिकट वापस ले सकती है.
AAP लगातार लगा रही आरोप
आम आदमी पार्टी लगातार बीजेपी पर रमेश विधूड़ी को लेकर आरोप लगा रही कि पार्टी इनको सीएम उम्मीदवार बना सकती है. हालाकि बीजेपी इस तरह के किसी भी फैसले पर कोई विचार नहीं कर रही. रमेश विधूड़ी के बयान के बाद से ही पार्टी असहज महसूस कर रही यही कारण है कि अब रमेश विधूड़ी को लेकर कई बाते सामने आ रही. कयास लगाया जा रहा है कि बीजेपी कालकाजी से अपना उम्मीदवार बदल सकती है.
बीजेपी जल्द जारी कर सकती है दूसरी सूची
दिल्ली चुनाव को लेकर बीजेपी की अंतिम सूची में कुछ बड़े नामों का ऐलान हो सकता है. इस लिस्ट में नूपुर शर्मा, मीनाक्षी लेखी, हर्षवर्धन सहित कई और बड़े चेहरों को जगह मिल सकती है. हालाकि अभी इन लोगों के सीट के चयन को लेकर कोई खबर नहीं है. पार्टी का प्रयास है कि इस बार के चुनाव में उम्मीदवारों का चयन सोच समझ कर और साफ छवि वालों को ज्यादा मौका मिले. दिल्ली में इस बार चुनाव 5 फरवरी को होना है और नतीजे 8 फरवरी को आएंगे.
ये भी पढ़ें.. BJP की अंतिम सूची फाइनल, इन दिग्गजों को मिल सकता है मौका