Swati Maliwal Case: स्वाति मालीवाल बदसलूकी मामले में आम आदमी पार्टी ने उनके आरोपों को खारिज कर दिया है. आम आदमी पार्टी नेता आतिशी ने बीजेपी पर साजिश करने का आरोप लगाया है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि स्वाति मालीवाल को चेहरा बनाकर पेश किया गया. इसके पीछे का मकसद सीएम अरविंद केजरीवाल को बदनाम करने का था. उन्होंने कहा कि स्वाति मालीवाल से बदसलूकी का मामला भाजपा की साजिश थी. मुख्यमंत्री केजरीवाल को फंसाने के लिए मालीवाल को चेहरा बनाया गया.
विभव कुमार ने स्वाति के खिलाफ की है शिकायत- आतिशी
आप नेता आतिशी ने कहा कि स्वाति मालीवाल ने सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करने पर जोर दिया था. उनके सहयोगी विभव कुमार ने कहा था कि मुख्यमंत्री व्यस्त हैं. इसपर सांसद ने चीखना शुरू कर दिया और अंदर दाखिल होने की कोशिश की. आप नेता आतिशी ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सहयोगी विभव कुमार ने स्वाति मालीवाल के खिलाफ पुलिस से शिकायत की है. वीडियो का जिक्र करते हुए आतिशी ने कहा कि वीडियो में दिख रहा है कि मालीवाल, विभव कुमार को धमकी दे रही हैं, उनकी ओर से लगाए गए आरोप आधारहीन हैं.
सीएम केजरीवाल को फंसाने की साजिश- आतिशी
आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने कहा कि स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाया कि उन पर बेरहमी से हमला किया गया था. इसपर आतिशी ने कहा कि आज यानी शुक्रवार को जो वीडियो सामने आया है उसमें स्थिति आरोपी से बिल्कुल इतर है. बता दें, प्रभात खबर जारी वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. वहीं इसी कड़ी में आतिशी ने कहा कि स्वाति मालीवाल बिना पूर्व सूचना के मुख्यमंत्री आवास पहुंचीं थी. उनकी मंशा सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ आरोप लगाना था.
स्वाति मालीवाल ने किया पलटवार
इधर, स्वाति मालीवाल ने खुद पर लग रहे आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि पार्टी में कल के आए नेताओं ने 20 साल पुरानी कार्यकर्ता को BJP का एजेंट बता दिया. दो दिन पहले पार्टी ने पीसी में सब सच कबूल लिया था और आज यू-टर्न ले लिया. मालीवाल ने कहा कि ये गुंडा पार्टी को धमका रहा है, मैं अरेस्ट हुआ तो सारे राज खोलूंगा. इस कारण लखनऊ से लेकर हर जगह शरण में घूम रहा है. मालीवाल ने कहा कि आज उसके दबाव में पार्टी ने हार मान ली और एक गुंडे को बचाने के लिए पूरी पार्टी से मेरे चरित्र पर सवाल उठाए गए. कोई बात नहीं, पूरे देश की महिलाओं के लिए अकेले ही लड़ती आई हूं, अपने लिए भी लड़ूंगी.
दिल्ली पुलिस ने किया क्राइम सीन री-क्रिएट
इधर, दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को आम आदमी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल को घटना को री-क्रिएट करने के लिए उन्हें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर लेकर गई. बता दें, दिल्ली पुलिस ने सीएम आवास पर मालीवाल के साथ हुई कथित मारपीट मामले की जांच कर रही है. राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ बदसलूकी मामले में दिल्ली पुलिस ने आरोपी विभव कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है. पुलिस ने आरोपी विभव के खिलाफ धारा 32, 506, 509 और 354 के तहत मामला दर्ज किया है. आरोपी विभव को राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी तलब किया था, लेकिन वे वहां नहीं पहुंचे. घटना के बाद से विभव कुमार फरार है.