Arvind Kejriwal: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली में चुनाव के दौरान गुंडागर्दी हो रही है और लोग यह समझने की कोशिश कर रहे हैं कि इसका सोर्स क्या है केजरीवाल ने सवाल उठाया, “सबसे बड़ा गुंडा कौन है?” और कहा कि चुनावी माहौल में बीजेपी द्वारा खुलेआम लोगों को धमकाया जा रहा है कि वे पार्टी में शामिल हो जाएं, लेकिन पुलिस इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.
पुलिस की लाचारगी पर उठाया सवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा, “पुलिस लाचार है, और वे कह रहे हैं कि ऊपर से आदेश है. ” उन्होंने यह भी पूछा कि यह “कौन गुंडा है” जो पुलिस को लाचार बना रहा है. इसके अलावा, केजरीवाल ने बताया कि पिछले दिन सात पत्रकारों पर हमला किया गया और उन्हें गिरफ्तार किया गया. पत्रकारों के साथ मारपीट की गई, और इस घटना ने सबको हैरान कर दिया. केजरीवाल ने इस मामले पर गहरी चिंता व्यक्त की.
केजरीवाल ने लगाया बड़ा आरोप
केजरीवाल ने आरोप लगाया कि महिलाओं पर हमले हो रहे हैं और उन्हें प्रचार करने की अनुमति नहीं दी जा रही है. उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने मन बना लिया है और “डबल इंजन सरकार” यानी बीजेपी की सरकार को पूरी तरह से कुचल देगी. उन्होंने यह भी कहा, “अगर चुनाव से पहले ये हाल है, तो चुनाव के बाद तो ये लोगों को पूरी तरह से कुचल देंगे” उन्होंने चुनाव की सुरक्षा को सबसे अहम मुद्दा बताया.
नई दिल्ली में खिलेगा कमल- प्रवेश वर्मा
नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार परवेश वर्मा ने कहा, ” यह चुनाव दिल्ली को बचाने का है… अरविंद केजरीवाल ने आपको क्या दिया है?.. भाजपा सबका साथ और सबका विकास के तहत काम करती है. भाजपा आएगी तो दिल्ली में कोई स्कीम बंद नहीं होगी… AAP के कार्यकर्ता भी हमारे साथ लगे हुए हैं कि नई दिल्ली से कमल खिले।”
यह भी पढ़ें.. AAP ने लॉन्च की ऐसी वेबसाईट जिसे देख विपक्षी भी हो गए दंग, जानें इसके बारे में
यह भी पढ़ें.. कहीं ढह न जाए AAP का यह 5 अभेद किला! बदल रहे हैं यहां के समीकरण
यह भी पढ़ें.. दिल्ली चुनाव में वोट डालेंगे पाकिस्तानी, क्या है इसके पीछे का कारण