14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UPSC Prelims Exam 2020: कोरोना के साये में यूपीएससी पीटी की परीक्षा आज, जानिए क्या हैं गाइडलाइंस

यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा 4 अक्टूबर को हो रही है. कोरोना काल में हो रही परीक्षा के कारण सभी को संक्रमण का डर है

नई दिल्ली: यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा (UPSC Prelims Exam) 4 अक्टूबर को यानी आज हो रही है. कोरोना काल (Coronavirus) में हो रही परीक्षा के कारण सभी को संक्रमण का डर है. सरकार ने इसके लिए गाइडलाइ (Guidlines) जारी कर सावधानी बरतने को कहा है. यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) की ओर से भी दिशा-निर्देश तय किए हैं, जिसका पालन परीक्षा में बैठने वाले हर उम्मीदवारों को करना होगा.

Also Read: हाथरस गैंगरेप कांड: मायावती ने की सीबीआई जांच की मांग, राष्ट्रपति से दखल की अपील

इस बार यूपीएससी नियमों को सख्ती से लागू कर रहा है. सिविल सर्विसेज परीक्षा में शामिल होनेलाले परीक्षार्थियों को दस मिनट पहले पहुंचान होगा नहीं तो परीक्षा में बैठने नहीं दिया जाएगा. परीक्षा का आयोजन पहले 31 मई को किया जाना था, लेकिन कोरोना के कारण परीक्षा स्थगित कर दी गई थी. अब परीक्षा 4 अक्टूबर को ली जा रही है.

परीक्षा के दौरान मोबाइल फोन, पेजर, ब्लूटूथ, आईटी गजेट्स समेत अन्य संवाद उपकरण को परीक्षा भवन में ले जाने पर पूरी तरह से रोक रहेगी. सैनिटाइजेशन, मास्क का प्रयोग एवं सोशल डिस्टेंस को लेकर भी दिशा निर्देश दे दिये गये हैं. परीक्षार्थी को परीक्षा समाप्ति के पहले परीक्षा हॉल छोड़ने की अनुमति नहीं होगी.

Also Read: Good News : अर्थव्यवस्था के पटरी पर लौटने के संकेत, छह महीने की गिरावट पर लगा विराम, निर्यात 5.27 फीसदी बढ़ा
गाइडलाइन का पालन करना जरूरी

  1. परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र 10 मिनट पहले पहुंचना होगा, लेट होने पर एंट्री नहीं दी जाएगी.

  2. उम्मीदवारों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा. बिना मास्क या फेस कवर के परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा.

  3. परिक्षार्थियों को अपने साथ सैनिटाइजर लेकर आना होगा.

  4. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सभी उम्मीदवारों को करना होगा.

  5. केंद्र में उम्मीदवारों को मोबाइल, लैपटॉप, इत्यादी ले जाने की इजाजत नहीं होगी. उम्मीदवार सिर्फ घड़ी पहन सकते हैं.

  6. परीक्षा समाप्ति के पहले परीक्षा हॉल छोड़ने की अनुमति नहीं होगी

  7. सभी नियमों का पालन करना जरूरी

यूपीएससी परीक्षा के दौरान सभी नियमों का पालन करना जरूरी है. यूपीएससी ने साफ तौर पर कहा है कि जो उम्मीदवार निर्देशों का पालन नहीं करेगा उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.

यूपीएससी परीक्षा तीन चरणों में होने वाली भारत की सबसे कठिनतम परीक्षाओं में से एक है. इसमें परीक्षा तीन चरणों में होती है. पहला राउंड- प्रीलिम्स या प्रारंभिक परीक्षा, दूसरा राउंड- मेंस और तीसरा राउंड इंटरव्यू होता है. जिसमें सफल होने के बाद परीक्षार्थी आईएएस, आईपीएस, आईएफएस समेत अन्य पदों पर सेवा देने के लिए चुने जाते हैं.

Post by : Pritish sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें