Uttam Nagar Assembly Constituency: उत्तर नगर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी हैट्रिक जीत दर्ज करने के लिए मैदान में उतर चुकी है. लेकिन मौजूदा विधायक नरेश बाल्यान को महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) मामले में जमानत नहीं मिलने के बाद उनकी पत्नी पूजा बाल्यान को मैदान में उतारा है. नरेश बाल्यान पिछले दो चुनाव में जीत दर्ज कर चुके हैं. जबकि इस सीट की बात करें, तो यहां से कांग्रेस और बीजेपी भी जीत का स्वाद चख चुकी है.
2025 विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार
आम आदमी पार्टी ने दो बार के विधायक नरेश बाल्यान को फिर से टिकट दिया है. जबकि बीजेपी ने यहां से पवन शर्मा को मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस ने मुकेश शर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया है.
यह भी पढ़ें: Dwarka Assembly Constituency: द्वारका सीट पर कांटे की टक्कर, पिछले चुनाव का ऐसा रहा रिकॉर्ड
नरेश बाल्यान को नहीं मिली जमानत
दिल्ली चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को उस समय झटका लगा, जब मौजूदा विधायक नरेश बाल्यान को कोर्ट से जमानत नहीं मिली. नरेश पर जबरन वसूली का आरोप लगा है.
पिछले चुनाव का ऐसा रहा रिजल्ट
2008 का चुनाव – 2008 के विधानसभा चुनाव में यहां से कांग्रेस के उम्मीदवार मुकेश शर्मा ने शानदार जीत दर्ज की थी. जबकि 2013 में बीजेपी उम्मीदवार पवन शर्मा ने जीत दर्ज की थी. 2015 और 2020 में आम आदमी पार्टी के नरेश बाल्यान ने जीत दर्ज की थी.
यह भी पढ़ें: Vikaspuri Assembly Seat: विकासपुरी सीट पर AAP के महिंदर यादव का दबदबा, बीजेपी और कांग्रेस के लिए बड़ी चुनौती
यह भी पढ़ें: Delhi Elections 2025: बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के खिलाफ FIR दर्ज, जूते बांटने का आरोप, AAP ने शेयर किया वीडियो
यह भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव में छाया भोजपुरिया रंग, AAP ने लॉन्च किया ‘ए राजा जी आइल बा मुहूर्त’ गाना
यह भी पढ़ें: केजरीवाल के खिलाफ प्रवेश वर्मा की पत्नी लड़ेंगी चुनाव, नई दिल्ली सीट से किया नामांकन
यह भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव को लेकर AAP, बीजेपी और कांग्रेस ने किया प्रत्याशियों का ऐलान, देखें पूरी लिस्ट