11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Vikaspuri Assembly Seat: विकासपुरी सीट पर AAP के महिंदर यादव का दबदबा, बीजेपी और कांग्रेस के लिए बड़ी चुनौती

Vikaspuri Assembly Seat: विकासपुरी विधानसभा सीट दिल्ली के 70 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है.

Vikaspuri Assembly Seat: विकासपुरी विधानसभा सीट दक्षिणी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है. विकासपुरी के अलावा यहां उत्तम नगर , राजौरी गार्डन , हरि नगर , तिलक नगर , जनकपुरी , मटियाला , द्वारका , मादीपुर और नजफगढ़ विधानसभा क्षेत्र आते हैं. विकासपुरी सीट 2008 के परिसीमन के बाद अस्तित्व में आया.

आप के महिंदर यादव का दबदबा

आम आदमी पार्टी के महिंदर यादव का यहां दबदबा रहा है. पिछले तीन विधानसभा चुनाव से महिंदर यादव लगातार यहां के विधायक हैं. 2008 में यह सीट कांग्रेस के पास थी. नंदकिशोर सेहरावत ने 2008 में जीत दर्ज की थी. उसके बाद महिंदर यादव लगातार जीतते आ रहे हैं. यहां से बीजेपी एक बार भी नहीं जीत पाई है.

यह भी पढ़ें: Delhi Elections 2025: बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के खिलाफ FIR दर्ज, जूते बांटने का आरोप, AAP ने शेयर किया वीडियो

2025 के उम्मीदवार

आम आदमी पार्टी ने विकासपुरी सीट से एक बार फिर महिंदर यादव को ही अपना उम्मीदवार बनाया है. जबकि बीजेपी ने पंकज कुमार सिंह को टिकट दिया. वहीं कांग्रेस ने यहां से एडवोकेट जितेन्द्र सोलंकी को अपना उम्मीदवार बनाया है.

यह भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव में छाया भोजपुरिया रंग, AAP ने लॉन्च किया ‘ए राजा जी आइल बा मुहूर्त’ गाना

यह भी पढ़ें: केजरीवाल के खिलाफ प्रवेश वर्मा की पत्नी लड़ेंगी चुनाव, नई दिल्ली सीट से किया नामांकन

पिछले चार चुनाव का हाल

  • 2008 – कांग्रेस के नंद किशोर ने बीजेपी के कृष्ण गहलोत को हराया था. नंद किशोर को कुल 47819 वोट मिले थे.
  • 2013 – आम आदमी पार्टी के महिंदर यादव ने बीजेपी के कृष्ण गहलोत को हराया था. महिंदर यादव को कुल 62030 वोट मिले थे, जबकि बीजेपी उम्मीदवार को 61627 वोट से संतोष करना पड़ा था.
  • 2015 – आप के महिंदर यादव ने बीजेपी के संजय सिंह को हराया था. महिंदर यादव को कुल 132437 वोट मिले थे. जबकि संजय सिंह को केवल 54772 वोट मिले थे.
  • 2020 – आप के महिंदर यादव और बीजेपी के संजय सिंह के बीच मुख्य मुकाबला था. जिसमें आप के महिंदर सिंह को लगातार तीसरी बार जीत मिली. महिंदर यादव को कुल 133898 वोट मिले, जबकि संजय सिंह को केवल 91840 वोट मिले.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें