9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नरेला सीट पर किसका चलेगा सिक्का ? क्या है यहां के प्रमुख मुद्दे, जानें

Delhi Election 2025: नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के नरेला सीट पर किसका है प्रभाव? आइए जानते हैं यहां के स्थानीय मुद्दे और सियासी समीकरण के बारे में

Delhi Election 2025: उत्तर पश्चिमी लोकसभा की नरेला विधानसभा सीट पर सभी की निगाहें इस बार टिकीं हैं. यह सीट हरियाणा राज्य से सटा हुआ इलाका है. इस सीट पर जाट वोटर्स की संख्या सबसे अधिक है. नरेला के आस पास सबसे अधिक ग्रामीण इलाके हैं. इस सीट पर जीत हार में यही ग्रामीण वोटर्स बड़ी भूमिका निभाते हैं. इस इलाके में DDA के बनाए कई कॉलोनियां भी हैं. इस क्षेत्र में पिछले कुछ सालों में पूर्वांचली वोटर्स की संख्या भी बढ़ी है.

क्या है नरेला सीट का मुद्दा

नरेला विधानसभा सीट पर इस बार सबसे बड़ा मुद्दा मेट्रो लाइन को लेकर है. मेट्रो का विस्तार नहीं होने से यहां के लोगों को काफी तकलीफ का सामना करना पड़ता है. यहां कई सालों से इसकी मांग हो रही है. पानी निकासी से लेकर जाम और गंदगी यहां के प्रमुख मुद्दे हैं. नरेला में अस्पताल की कमी भी एक बड़ा मुद्दा है. नरेला में लगातार बढ़ रही जनसंख्या भी एक बड़ा मुद्दा है.

नरेला सीट पर किसका रहा है दबदबा

नरेला विधानसभा सीट पर सबसे अधिक बार कांग्रेस को सफलता मिली है. कांग्रेस पार्टी को इस सीट पर साल 1993 से अब तक तीन बार सफलता मिली है. बीजेपी ने दो बार वहीं पिछले दो चुनावों से आम आदमी पार्टी को जीत मिली है. इस सीट पर जाट वोटर्स का बहुत प्रभाव है. हरियाणा से सटे होने के कारण यहां हरियाणा के राजनीतिक दलों का भी प्रभाव रहा है. इस सीट से आम आदमी पार्टी ने इस बार दिनेश भारद्वाज को टिकट दिया है. ‘आप’ ने अपने मौजूद विधायक शरद चौहान का टिकट काट दिया है. वहीं बीजेपी ने अभी तक इस सीट से उम्मीदवार का ऐलान नहीं किया है.

यह भी पढ़ें.. Delhi Election 2025: दिल्ली में AAP ने 70 , कांग्रेस 48 और बीजेपी ने 29 उम्मीदवारों की जारी की सूची, किसे कहां से मिला टिकट?, देखें पूरी लिस्ट

यह भी पढ़ें.. पाकिस्तान में हुआ जन्म,’दिल्ली के शेर के’ नाम से हुए मशहूर, आखिर कौन थे वो दिल्ली के सीएम?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें