19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Exams in March 2024: मार्च में है ये महत्वपूर्ण परीक्षाएं, नोट कर ले डेट

Exams in March 2024: मार्च में कई दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाएं समेत कई परीक्षाएं हैं. जानते हैं UPPSC PCS, NEET, CUET समेत कौन-कौन सी परीक्षाएं हैं.

Exams in March 2024: मार्च का महीना शुरू हो चुका है. मार्च हमेशा से पढ़ाई और परीक्षा के हिसाब से बहुत जटिल महीना रहता है. बोर्ड की परीक्षाएं तो इसी महीने में होती है. सीबीएसई, आईसीएसई समेत कई राज्य बोर्ड की परीक्षाएं चल रही है. इसके अलावा कई ऐसी कंपीटिटिव परीक्षाएं भी हैं जो मार्च महीने में शेड्यूल्ड हैं. इन परीक्षाओं में कई राज्य और क्रेंद की परीक्षा समेत कई तरह की एंट्रेस परीक्षा भी शामिल है. इस महीने प्रतियोगी परीक्षा में पोस्ट- ग्रेजुए कोर्सेज, इंजीनियरिंग, फार्मेसी, लॉ और कई अन्य कोर्सेज के लिए प्रवेश परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी. आइये जानते हैं कि मार्च महीने में कौन-कौन सी परीक्षाएं हैं और इनकी तारीख क्या है.

Exams in March 2024: इन तारीखों में परीक्षा

  • सीयूईटी पीजी(CUET PG): 11 मार्च से 28 मार्च 2024
  • ज्वाइंट इंट्रेस परीक्षा काउंसिल उत्तर प्रदेश (JEECUP): 16 मार्च से 22 मार्च 2024
  • फॉरेन डेंटल स्क्रीनिंग टेस्ट: 16 मार्च, 2024
  • MAH B.ED-M.Ed, MAH-M.Ed – 2 मार्च, 2024
  • MAH-L.L.B.3 Yrs. CET- 12 और 13 मार्च, 2024
  • MAH- MBA/MMS-CET: 9 और 10 मार्च, 2024
  • MAH-MCA CET: 14 मार्च, 2024
  • TANCET: 9 और 10 मार्च, 2024
  • NEET MDS: 18 मार्च 2024
  • UPPSC PCS प्रीलिम्स: 17 मार्च, 2024
  • APSC CCE प्रीलिम्स: 18 मार्च, 2024
  • HP PGT: 29 मार्च से आयोजित की जाएगी।
  • NCL असिस्टेंट फोरमैन: 4 मार्च 2024
  • MAH-B.P.Ed.-CET: 7 मार्च, 2024
  • MAH-M.ARCH CET, MAH-M.HMCT CET: 11 मार्च, 2024
  • MAH-MCA CET: 14 मार्च, 2024

बोर्ड परीक्षा

Exams in March 2024: इन परीक्षा के अलावा सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड की कई महत्वपूर्ण विषयों की परीक्षा मार्च में होनी है. कई राज्य बोर्ड की परीक्षा मार्च महीने से ही शुरू होंगी और कई की खत्म हो चुकी है.

Also Read:Mental Health: आईआईटी दिल्ली के छात्रों ने शाॅर्ट फिल्म बनाकर समाज को दिया ये खूबसूरत मैसेज

Also Read: IGNOU 2024 RE-Registration Date Extended: अब 10 मार्च तक आवेदन, 200 रूपए का देना होगा शुल्क

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें