Giridih News : झारखंड के गिरिडीह जिले की पुलिस ने साइबर अपराधियों के खिलाफ जंग छेड़ रखी है. महज 5 महीने में 212 साइबर क्रिमिनल्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. 510 मोबाइल फोन और अन्य गैजेट्स के साथ-साथ 14,56,310 रुपये भी जब्त किए हैं.
गिरिडीह पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 6 साइबर अपराधी धराये
गिरिडीह जिले में साइबर क्राइम के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान गिरिडीह पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है. प्रतिबिंब पोर्टल के माध्यम से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने बिरनी थाना क्षेत्र के बरमसिया चौक के पास छापामारी कर 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया है.
साईबर अपराध के खिलाफ गिरिडीह पुलिस का अभियान निरंतर जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि साईबर अपराधी या तो साईबर अपराध करना छोड़ दें या फिर जेल जाने के लिए तैयार रहें.
दीपक कुमार शर्मा, एसपी, गिरिडीह
तिसरी के गौतम यादव को बनाया नामजद अभियुक्त
गिरफ्तार अपराधियों में तिसरी थाना के गादी निवासी कुंदन कुमार, मुकेश कुमार यादव, तिसरी थाना के लक्ष्मीपुर निवासी लोकेश कुमार, हिरोडीह थाना क्षेत्र के पिंडरसोत निवासी चंद्रकांत श्रीवास्तव, तिसरी थाना क्षेत्र के गाछी निवासी पिकेश कुमार, तिसरी थाना क्षेत्र के भंडारी निवासी जयमंगल यादव शामिल हैं. इस मामले में तिसरी थाना क्षेत्र के गादी निवासी गौतम कुमार यादव को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.
अपने अकाउंट में पैसे मंगाकर निकाल लेते थे
इन साईबर अपराधियों के पास से पुलिस ने 9 मोबाइल फोन, 17 सिम कार्ड, 16 एटीएम कार्ड, 8 आधार कार्ड, 6 पैन कार्ड, 2 बाइक और 19 हजार रुपए बरामद किए हैं. इस बाबत गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि ये सभी साईबर अपराधी साइबर ठगी का पैसा किसी अन्य व्यक्ति के नाम पर चल रहे अकाउंट में मंगाते थे और बाद में उसकी निकासी कर लेते थे.
प्रतिबिंब पोर्टल की मदद से मिल रही कामयाबी
एसपी श्री शर्मा ने कहा कि प्रतिबिंब पोर्टल के माध्यम से सूचना मिल रही थी कि कुछ साईबर अपराधी बिरनी थाना क्षेत्र के बरमसिया चौक के समीप बैठक कर साईबर अपराध कर रहे हैं. इसी सूचना के बाद डुमरी एसडीपीओ सुमित प्रसाद के नेतृत्व में टीम गठित की गई. टीम में पुलिस निरीक्षक सह साइबर थाना प्रभारी अजय कुमार, पुलिस निरीक्षक ज्ञान रंजन, पुलिस अवसर निरीक्षक गुंजन कुमार, पुनीत कुमार गौतम, गजेंद्र कुमार, साकेत वर्मा, सौरभ सुमन, जितेंद्रनाथ महतो, दामोदर प्रसाद मेहता शामिल थे.
साइबर अपराध छोड़ दें या जेल जाने के लिए रहें तैयार : एसपी
एसपी श्री शर्मा ने कहा कि साईबर अपराध के खिलाफ गिरिडीह पुलिस का अभियान निरंतर जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि साईबर अपराधी या तो साईबर अपराध करना छोड़ दें या फिर जेल जाने के लिए तैयार रहें.
एसपी के आदेश पर साइबर क्रिमिनल्स के खिलाफ छापेमारी
एसपी दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि साईबर अपराधियों के खिलाफ पिछले 5 माह से गिरिडीह पुलिस के द्वारा चलाये जा रहे छापेमारी अभियान के दौरान अब तक 212 साईबर अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.
ये गैजेट्स किए गए हैं जब्त
इन साईबर अपराधियों के पास से 510 मोबाइल फोन जब्त किये गये है. 678 सिम कार्ड, 237 एटीएम कार्ड व पासबुक, 10 चेक बुक, 35 पैन कार्ड, 44 आधार कार्ड, 38 वाहन, 3 आईपैड, 3 लैपटॉप और 14,56,310 रुपये बरामद किये गये हैं.