Government schemes: महागामा/ मेहरमा (निरभ किशोर): झारखंड के गोड्डा जिले के महागामा को 448 करोड़ की विकास योजनाओं की सौगात दी गयी. ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम व मंत्री बन्ना गुप्ता ने 300 बेड वाले अस्पताल का शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने 83 करोड़ की शहरी जलापूर्ति योजना का भी शिलान्यास किया. मंत्रियों ने कहा कि महागामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह के प्रयास से इलाके में अस्पताल का निर्माण किया जाएगा. इसका लाभ स्थानीय लोगों को मिलेगा. उन्हें स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं यहां मिल सकेंगी. इस मौके पर स्थानीय विधायक दीपिका पांडेय सिंह समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
64 के बीच बांटे नियुक्ति पत्र
गोड्डा के महागामा के राजेंद्र स्टेडियम में मंत्री आलमगीर आलम व स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने 365 करोड़ की राशि से बननेवाले अस्पताल व 83 करोड़ की लागत से शहरी जलापूर्ति योजना का शिलान्यास किया. इस दौरान 64 के बीच नियुक्ति पत्र, अबुआ आवास के अलावा अन्य परिसंपत्तियों का वितरण किया.
अब देवघर से बासुकिनाथ तक शुरू होगी हवाई सेवा, सांसद निशिकांत दुबे ने किया ऐलान
स्थानीय लोगों को मिलेगा इन योजनाओं का लाभ
झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास व परिसंपत्तियों का वितरण कार्यक्रम को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि यह कार्य महागामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह के प्रयास से संपन्न हुआ है. इसमें इनका बड़ा योगदान है. वे इसके लिए काफी समय से प्रयासरत थीं. इन योजनाओं का लाभ यहां के लोगों को मिलेगा.
विधायक दीपिका पांडेय सिंह का प्रयास रंग लाया
झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि महागामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह अस्पताल निर्माण के लिए लगातार प्रयासरत थीं. इस कारण आज इतना बड़े अस्पताल के निर्माण की राह प्रशस्त हो सकी है. इनके प्रयास से और भी अन्य बड़ी योजनाओं को धरातल पर उतारा जा रहा है. उन्होंने कहा कि महागामा विधायक लगातार क्षेत्र के विकास के लिए तत्पर रहती हैं. वह चाहे किसान, युवा या फिर कोई अन्य मुद्दे हों. वह हर समय सड़क से लेकर विधानसभा तक मुखर रहती हैं.
पीएम मोदी कल करेंगे मोहनपुर-हंसडीहा रेललाइन व देवघर-डिब्रूगढ़ ट्रेन का शुभारंभ