12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुजरात चुनाव 2022: कौन होगा सीएम का चेहरा ? ‘आप’ ने बनाया ये प्लान

'आप' के संयोजक अरविंद केजरीवाल ये कह चुके हैं कि इसके लिए जनता की राय मांगी गयी है. पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री का चेहरे जनता से हेल्पलाइन के जरिए मिलनी वाली राय के आधार पर तय की जाएगी.

Gujarat Election 2022: गुजरात में विधानसभ चुनाव की तारीख का ऐलान आज कर दिया जाएगा. इससे पहले से प्रदेश में हलचल तेज है. इस बार यहां मुकाबला त्रिकोणीय होने वाला है. भाजपा और कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी यानी ‘आप’ चुनावी मैदान में हैं. ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल कई बार गुजरात के दौरे पर आ चुके हैं और यहां के लोगों से कई वादे कर चुके हैं. अब देखना है कि ‘आप’ की ओर से कौन सीएम का चेहरा होगा. इस सस्पेंस से शुक्रवार को पर्दा उठ जाएगा.

जानकारी के अनुसार गुरुवार को यानी आज ही ‘आप’ भी बड़ी बैठक करने वाली है जिसपर सबकी निगाह टिकी हुई है. ऐसी संभावनाएं व्यक्त की जा रही है कि इसके बाद पार्टी शुक्रवार को गुजरात में मुख्यमंत्री के चेहरे का ऐलान कर सकती है. यहां चर्चा कर दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री और पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पिछले दिनों कहा था कि हमारी पार्टी गुजरात के लिए सीएम चेहरे का ऐलान 4 नवंबर यानी शुक्रवार को कर देगी.

Also Read: Gujarat Election 2022:गुजरात चुनाव से पहले BJP को झटका, पूर्व MP प्रभातसिंह चौहान ने थामा कांग्रेस का हाथ
पंजाब में भी मांगी गयी थी राय

‘आप’ के संयोजक अरविंद केजरीवाल ये कह चुके हैं कि इसके लिए जनता की राय मांगी गयी है. पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री का चेहरे जनता से हेल्पलाइन के जरिए मिलनी वाली राय के आधार पर तय की जाएगी. गुजरात के लोगों से एसएमएस, व्हाट्सएप, वॉइस मेल और ईमेल के जरिए संपर्क करने की अपील की गयी है. यदि आपको याद हो तो पंजाब में भी पार्टी ने इस तरह की रायशुमारी की थी और सीएम चेहरे के लिए जनता की राय मांगी थी. पंजाब में ‘आप’ ने भगवंत मान के नाम पर चुनाव लड़ा और शानदार जीत दर्ज की.

गुजरात विधानसभा चुनाव 2017 का हाल

यदि आपको याद हो तो साल 2017 के गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने पहले की तुलना में अच्छा प्रदर्शन किया था जिससे पार्टी को बल मिला था. गुजरात की 182 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस को 77 जबकि भारतीय जनता पार्टी यानी भाजपा को 99 सीटों पर जीत मिली थी. हालांकि बाद के वर्षों में कांग्रेस के कई विधायकों ने भाजपा का दामन थाम लिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें