Suicide in Gujarat: गुजरात की डायमंड सिटी में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक ही परिवार के 7 लोगों की खुदकुशी की खबर ने सबको झंझोर कर रख दिया है. पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी मिला है. घटना को लेकर पुलिस उपायुक्त (जोन-5) आर पी बरोट ने कहा का कहना है कि सातों शव अदजान इलाके के एक अपार्टमेंट में मिले हैं. वहीं सुसाइड नोट के मुताबिक परिवार ने आर्थिक तंगी से तंग आकर खुदकुशी का रास्ता अख्तियार कर लिया. वहीं पुलिस ने यह भी कहा है कि छह लोगों की मौत जहर खाने से हुई है, जबकि एक का शव फंदे से लटका मिला.
सुसाइड नेट में क्या लिखा है
घटना को लेकर पुलिस उपायुक्त ने बताया कि आत्महत्या करने वालों में एक व्यक्ति, उसकी पत्नी, उसके माता-पिता, दंपति का छह साल का बेटा और 10 और 13 साल की दो बेटियां शामिल हैं. हालांकि, सुसाइड नोट में किसी का नाम नहीं लिखा है, लेकिन इसमें रूपये के लेन देन का ब्योरा लिखा है. बता दें, यह परिवार का मुखिया ठेकेदार का काम करता था. इस परिवार ने कुछ लोगों को उधार रुपये दिये थे लेकिन वो पैसा लेनदार वापस नहीं कर रहे थे. इस कारण परिवार ने सामूहिक खुदकुशी कर ली.
#WATCH | Surat, Gujarat: On the alleged suicide of seven members of a family, Rakesh Barot, DCP, Surat, says, "Seven members of a family have committed suicide… They have written a suicide note, and we are verifying the reason… It appears mostly to be an economic problem…… pic.twitter.com/YvvOc51HuJ
— ANI (@ANI) October 28, 2023
पुलिस उपायुक्त ने कहा कि ठेकेदार के रूप में काम करने वाले मनीष सोलंकी फंदे पर लटका हुआ पाया गया, जबकि तीन बच्चों सहित उनके परिवार के छह सदस्यों के शव घर के बिस्तर और फर्श पर पड़े मिले. पुलिस ने कहा कि जहरीला पदार्थ खाने से उनकी मौत हुई है.
लेनदार नहीं चुका रहे थे उधार की रकम
पुलिस उपायुक्त (जोन-5) आर पी बरोट ने कहा ने कहा कि घर से बरामद सुसाइड नोट के अनुसार परिवार ने किसी को पैसे उधार दिए थे और राशि वापस नहीं मिल पाने के कारण वे आर्थिक तंगी का सामना कर रहे थे, जिसके कारण परिवार ने यह कदम उठाया है. सूरत के महापौर निरंजन जांजमेरा ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि सोलंकी ने खुद को फांसी लगाने से पहले अपने परिवार के सदस्यों को जहर दे दिया.
भाषा इनपुट से साभार