17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rain Alert: पानी-पानी गुजरात, 4 घंटे में 100 मिमी से ज्यादा बारिश, तीन दिनों में 26 मौतें

Rain Alert: गुजरात में भारी बारिश हो रही है. नदियां उफान पर हैं. जलाशय लबालब होकर ओवरफ्लों कर रहे हैं. निचले इलाकों में पानी भर गया है. गुजरात में बीते 3 दिनों में 26 लोगों की मौत हो गई है.  

Rain Alert: पूरा गुजरात पानी-पानी है. बीते पांच दिनों से प्रदेश में झमाझम बारिश हो रही है. गुरुवार को भी कई जिलों में भारी बारिश हो रही है. नदियां उफान पर हैं. सड़कें तालाब में तब्दील हो गई हैं. लोगों के घरों में पानी घुस रहा है. बाढ़ प्रभावित इलाकों से 18 हजार  से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. गुरुवार को द्वारका के भाणवड में सुबह छह बजे तक बीते 24 घंटे की अवधि में 295 मिमी बारिश दर्ज की गई. वहीं कच्छ के अब्दासा में 276 मिमी और कल्याणपुर में 263 मिमी बारिश दर्ज की गई. IMD ने गुरुवार को सौराष्ट्र और कच्छ के तटीय इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई है.

बारिश से 26 लोगों की मौत
गुजरात में मानसून के दौरान आफत की बारिश हो रही है. वडोदरा समेत कई जिलों में नदियां उफान पर हैं, बाढ़ जैसे हालात हैं. गुजरात में  बीते तीन दिनों में बारिश और बारिश संबंधित घटनाओं में 26 लोगों की मौत हो गई है. 18 हजार से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है. एनडीआरएफ, एसडीआरएफ समेत सेना की तीन कंपनियां राहत और बचाव में लगे हैं.

गुजरात में जारी रहेगा बारिश का दौर
मौसम विभाग ने कहा है कि गुजरात में मानसून पूरी तरह सक्रिय है. वडोदरा, द्वारका, जामनगर, राजकोट, कच्छ समेत कई जिलों में झमाझम बारिश हो रही है. घर, मोहल्ला समेत पूरा का पूरा शहर पानी पानी हो गया है. मौसम विभाग ने कहा है कि गुजरात में अभी भारी बारिश से राहत नहीं है. अगले दो तीन दिनों तक भारी बारिश का दौर जारी रह सकता है. मौसम विभाग ने मछुआरों को अगले दो तीन दिनों तक समुद्र में न जाने की एडवाइजरी जारी की है.

गुरुवार को भारी बारिश से थोड़ी राहत
बुधवार को अपेक्षा गुरुवार को गुजरात में कम बारिश हुई. कम बारिश होने से हालात में थोड़ा सुधार है.हालांकि, वडोदरा और राज्य के कुछ और हिस्सों में अब भी नदियां उफान पर हैं. बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. राहत और बचाव कार्य जारी है. पीएम मोदी भी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने लगातार दूसरे दिन सीएम भूपेंद्र पटेल से फोन पर बात की. उन्होंने सीएम पटेल को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि गुजरात में बारिश का दौर जारी रहेगा. मौसम विभाग ने सौराष्ट्र और कच्छ के तटीय इलाकों में गुरुवार को पूरे दिन बारिश होने की संभावना जताई है. मौसम विभाग का अनुमान है कि शुक्रवार को भी कई जिलों में बारिश का दौर जारी रहेगा. भाषा इनपुट के साथ

Also Read: Weather Forecast: सांप बिच्छू नहीं गुजरात में घरों में घुस रहे मगरमच्छ

गुजरात में बाढ़ की तबाही के बीच दिख रहा मगरमच्छ का दहशत. देखें वीडियो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें