Kal ka Mausam: देश के कई राज्यों में मानसून पूरी तरह मेहरबान है. गुजरात में भी मूसलाधार बारिश का दौर जारी है. प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है. वडोदरा, सूरत, भरूच, नवसारी, वलसाड, अमरेली, भावनगर, आनंद नगर, राजकोट, जामनगर, पोरबंदर, मोरबी, द्वारका और कच्छ समेत कई और इलाकों में भारी बारिश की अंदेशा है. मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए कल (Kal Ka Mausam) भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. गुजरात के अलावा मौसम विभाग ने गोवा, महाराष्ट्र में भी भारी बारिश की चेतावनी दी है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने सोमवार कहा है कि उत्तर-पश्चिमी मध्यप्रदेश और उससे सटे पूर्वी राजस्थान पर बना दबाव का क्षेत्र और अधिक दबाव वाले क्षेत्र में बदल गया है. जिसके कारण अगले दो से तीन दिनों में गुजरात समेत कई और राज्यों में भारी बारिश की संभावना बन रही है. मौसम विभाग ने कहा है कि 26 से 29 अगस्त तक गुजरात में झमाझम बारिश हो सकती है. भारी बारिश को देखते हुए कल कई जिलों में प्राथमिक स्कूलों को बंद कर दिया गया है. मंगलवार को स्कूलों में बच्चों की छुट्टी रहेगी. राज्य शिक्षा मंत्री प्रफुल्ल पंशेरिया ने स्कूल बंद की घोषणा की है.
Weather Forecast: 29 अगस्त तक जारी रहेगा बारिश का दौर
मौसम विभाग ने कहा है कि गुजरात में भारी बारिश से फिलहाल राहत नहीं मिलने वाली है. 29 अगस्त तक बारिश का दौर जारी रहेगा. कल के लिए मौसम विभाग ने गुजरात के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने दो दिनों तक रेड अलर्ट जारी किया है. मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह मौसम विभाग ने दी है.
इन इलाकों में जोरदार बारिश की संभावना
गुजरात में बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं. सड़कों में जलभराव के कारण आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है. मौसम विभाग ने सौराष्ट्र, कच्छ पोरबंदर, द्वारका समेक कुछ और इलाकों के लिए भारी बारिश की संभावना जताई है. इसके अलावा बनासकांठा, साबरकांठा, गांधीनगर, पाटन, अरावली, खेड़ा, मेहसाणा, अहमदाबाद, आनंद, नर्मदा, भरूच, सूरत, नवसारी, वलसाड समेत कई और इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है.
Also Read: सीएम योगी के ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ वाले बयान पर ओवैसा का पलटवार, कहा- योगी राज में कई फर्जी एनकाउंटर
Agra में गरजे CM योगी आदित्यनाथ, कहा- बंटेंगे तो कटेंगे, देखें वीडियो