16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुजरात: PM मोदी ने मेड इन इंडिया ‘Defexpo 2022’ का किया उद्घाटन, दीसा सैन्य हवाई अड्डे की भी रखी आधारशिला

पीएम मोदी ने बताया कि साल 2021-2022 में भारत का डिफेंस एक्सपोर्ट करीब 13 हजार करोड़ रुपए हो चुका है. लेकिन आने वाले दिनों में यह करीब 40 हजार करोड़ रुपए तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को गुजरात की राजधानी गांधीनगर में डिफेंस एक्सपो 2022 का उद्घाटन किया. इस एक्सपो का मकसद रक्षा उपकरणों के क्षमता और प्रदर्शन करना है. इस दौरान पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, ये देश का ऐसा पहला डिफेंस एक्सपो है जिसमें केवल भारतीय कंपनियों ने ही हिस्सा लिया है. इस एक्सपो में मेड इन इंडिया रक्षा उपकरण ही है. इसके अलावा पीएम मोदी ने दीसा में बनाए जाने वाले नए सैन्य हवाई अड्डे की भी आधारशिला रखी.


भारत में बनेगा 400 से ज्यादा रक्षा उपकरण

कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने बताया कि साल 2021-2022 में भारत का डिफेंस एक्सपोर्ट करीब 13 हजार करोड़ रुपए हो चुका है. लेकिन आने वाले दिनों में यह करीब 40 हजार करोड़ रुपए तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने आगे कहा, आने वाले दिनों में रक्षा बल 101 वस्तुओं की एक सूची जारी करेगा, जिनके आयात पर प्रतिबंध लगाया जाएगा. इसके साथ ही रक्षा के क्षेत्र में 400 से ज्यादा रक्षा उपकरणों को देश में ही बनाया जाएगा.

दीसा सैन्य हवाई अड्डे का शिलान्यास

पीएम मोदी ने इस दौरान उत्तरी गुजरात के दीसा में नए सैन्य हवाई अड्डे का शिलान्यास भी किया. बता दें कि दीसा पाकिस्तान की सीमा से सटा इलाका है. पीएम मोदी शिलान्यास के मौके पर कहा, दीसा में बनने वाले सैन्य हवाई अड्डे से देश की सुरक्षा और भी मजबूत होगी. वहीं, विश्व की नजर में भारत एक सैन्य और रक्षा उपकरणो का प्रभावी केंद्र बनेगा.

इन परियोजनाओं का पीएम करेंगे लोकार्पण

बताते चले कि पीएम मोदी इसके अलावा अडालज में मिशन स्कूल ऑफ एक्सीलेंस की शुरुआत करेंगे. साथ ही जूनागढ़ में कई विकास परियोजनाओं का आधारशिला रखेंगे. पीटीआई, भाषा की रिपोर्ट के अनुसार पीएम मोदी इंडियन अर्बन हाउसिंग कॉन्क्लेव-2022 का उद्घाटन करेंगे और राजकोट में कई अहम परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे. एक सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि वह ‘लाइट हाउस परियोजना’ के तहत निर्मित 1,100 से अधिक घरों को देश को समर्पित करेंगे. प्रधानमंत्री राजकोट में एक प्रदर्शनी का भी उद्घाटन करेंगे.

(भाषा- इनपुट के साथ)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें