16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gurugram News: माउथ फ्रेशनर खाने के बाद खून की उल्टी होने के मामले में रेस्तरां मैनेजर गिरफ्तार, 5 लोग हुए थे बीमार

Gurugram News: गुरुग्राम के रेस्तरां में माउथ फ्रेशनर खाने के बाद पांच लोगों के बीमार होने के मामले में पुलिस ने मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है. रेस्टोरेंट मैनेजर गगनदीप को गुरुग्राम पुलिस जिला अदालत ले गई. 2 मार्च को एक रेस्तरां से माउथ फ्रेशनर लेने के बाद पांच लोगों को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था.

Gurugram News: गुरुग्राम के एक रेस्तरां में खाना खाने के बाद माउथ फ्रेशनर में मिली सूखी बर्फ खाने से पांच लोग बीमार पड़ गए थे. पांच में से चार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, इलाज के बाद सभी घर लौट गए हैं.

Gurugram News: एक ही परिवार के लोग डिनर के लिए गए थे रेस्तरां

ग्रेटर नोएडा के रहने वाले अंकित कुमार द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, वह शनिवार को अपनी पत्नी और चार दोस्तों के साथ सेक्टर 90 के एक रेस्तरां में डिनर के लिए गए थे. डिनर के बाद रेस्तरां में एक वेटर माउथ फ्रेशनर लाया, जिसे सभी ने खाया. अंकित ने बताया माउथ फ्रेशनर खाने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया.

Gurugram News: डॉक्टर के अनुसार हो सकती थी मौत

शिकायतकर्ता अंकित कुमार ने बताया, मैंने माउथ फ्रेशनर का पैकेट एक डॉक्टर को दिखाया, जिन्होंने कहा कि यह सूखी बर्फ है. डॉक्टर के अनुसार यह एक तेजाब है जिससे मौत हो सकती है.

माउथ फ्रेशनर खाने के बाद होने लगी खून की उल्टी

पुलिस ने बताया कि माउथ फ्रेशनर खाने के बाद पांचों लोगों ने मुंह में जलन की शिकायत की थी, उनके मुंह से खून बहने लगा और उन्हें उल्टियां होने लगीं. पुलिस ने इस मामले में रविवार को आईपीसी की धारा 328 (जहर के माध्यम से चोट पहुंचाना) और 120-बी (आपराधिक साजिश) के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की थी.

Also Read: संदेशखाली मामले में हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची राज्य सरकार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें