18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Haryana News: सीएम मनोहर लाल खट्टर समेत उनके मत्रिमंडल ने दिया इस्तीफा, बीजेपी-जेजेपी गठबंधन टूटना तय

Haryana News: लोकसभा चुनाव से पहले हरियाणा से बड़ी खबर आ रही है. हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर समेत उनके मत्रिमंडल ने इस्तीफा दे दिया है. प्रदेश में बीजेपी-जेजेपी गठबंधन टूटना लगता है तय हो गया है.

Haryana News: लोकसभा चुनाव से पहले हरियाणा से बड़ी खबर आ रही है. हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर समेत उनके मत्रिमंडल ने इस्तीफा दे दिया है. प्रदेश में बीजेपी-जेजेपी गठबंधन टूटना लगता है तय हो गया है. सीएम खट्टर और उनके मंत्रिमंडल ने प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को अपना इस्तीफा मंगलवार को सौंपा. संभावना जताई जा रही है कि लोकसभा चुनाव को लेकर सीट शेयरिंग पर बीजेपी और जेजेपी में बात नहीं बनी, जिसके कारण दोनों दलों का गठबंधन टूट गया है. वहीं खट्टर के इस्तीफे के बाद मीडिया ने ने हरियाणा बीजेपी के नेता कंवर पाल गुज्जर से अगला सीएम कौन बनेगा को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि सीएम साहब ही सीएम साहब रहेंगे. यानी उनका इशारा मनोहर लाल खट्टर की ही ओर था.

गौरतलब है कि हरियाणा में सियासी हलचल के बीच निर्दलीय विधायक नयन पाल रावत ने कहा है कि उन्होंने सोमवार को मुख्यमंत्री से मुलाकात की. हमने पहले ही सीएम मनोहर लाल के नेतृत्व वाली सरकार को अपना समर्थन दे दिया है. हमने लोकसभा चुनाव की रणनीति पर भी चर्चा की. मुझे यह आभास हुआ कि प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. जेजेपी से गठबंधन तोड़ने की शुरुआत हो चुकी है.

सभी 10 सीटें जीतेगी बीजेपी- गोपाल कांडा

सिरसा के विधायक और हरियाणा लोकहित पार्टी के अध्यक्ष गोपाल कांडा ने कहा कि मुझे लगता है कि गठबंधन (बीजेपी-जेजेपी) लगभग टूट चुका है. लोकसभा चुनाव में बीजेपी सभी 10 सीटें जीतेगी. जेजेपी के बिना भी हरियाणा सरकार जीतेगी.और सभी स्वतंत्र उम्मीदवार भाजपा का समर्थन करना जारी रखेंगे. इसी कड़ी में खबर है कि केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ आज हरियाणा जाएंगे.

हरियाणा विधानसभा की क्या है स्थित

हरियाणा में विधानसभा में 90 सीटें हैं. जिसमें से बीजेपी के पास 41 सीटें हैं. कांग्रेस के पास 30 सीटें हैं. जबकि, 10 सीटें इनेलो के पास हैं. एक हलोपा और सात निर्दलीय विधायक हैं. हरियाणा में सरकार बनाने के लिए 46 विधायक होने चाहिए. बीजेपी ने अपने 41 और 10 जेजेपी के विधायकों के साथ गठबंधन कर सरकार का गठन किया था. हालांकि अब ऐसे में हरियाणा में पिछले विधानसभा चुनावों में बीजेपी को जब 41 सीटें मिली थीं जिसके बाद पार्टी ने जेजेपी के 10 विधायकों को साथ लेकर गठबंधन के तहत सरकार बनाई थी.


 सीट शेयरिंग को लेकर बिगड़ गई बात
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक लोकसभा चुनाव को लेकर सीट शेयरिंग की बात पर दोनों पार्टियां एकमत नहीं हो पाई. जिसके बाद दोनों दलों में टूट की खबरें आ रही हैं. हालांकि इससे बीजेपी में सरकार जाने के खतरा नहीं है क्योंकि उसके पास 7 निर्दलीय विधायकों का भी समर्थन है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें