29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Haryana Election: सुबह 9 बजे तक 9.53% वोटिंग, पीएम मोदी की अपील- मतदान का एक नया रिकॉर्ड बनाएं

Haryana Election: हरियाणा विधानसभा चुनाव में आज वोटिंग हो रही है. मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा. प्रदेश की 90 विधानसभा सीटों पर 1027 उम्मीदवारों की किस्मत का आज फैसला होगा. मतगणना आठ अक्टूबर को होगी.

Haryana Election: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है. सुबह 9 बजे तक 9.53% वोटिंग हो गई है. केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने करनाल के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के मतदाताओं से 90 सदस्यीय राज्य विधानसभा के लिए शनिवार को जारी मतदान में रिकॉर्ड संख्या में वोट डालने का अनुरोध किया. उन्होंने पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे युवा मतदाताओं को शुभकामनाएं देते हुए सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, मैं सभी मतदाताओं से लोकतंत्र के इस महापर्व में हिस्सा लेने और मतदान का एक नया रिकॉर्ड बनाने की अपील करता हूं.

प्रदेश की 90 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हो रहा है. आज प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुडा, कांग्रेस प्रत्याशी विनेश फोगाट और जजपा के दुष्यंत चौटाला समेत 1027 अन्य उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा. इस बार चुनाव में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी लगातार तीसरी बार राज्य की सत्ता हासिल करने की कोशिश कर रही है. जबकि, कांग्रेस एक दशक के बाद सरकार में वापसी की उम्मीद कर रही है. बता दें, मतगणना आठ अक्टूबर को होगी.

दांव पर 1,031 उम्मीदवारों की किस्मत
हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने बताया कि 2,03,54,350 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र हैं जिनमें 8,821 मतदाता 100 साल से अधिक के हैं. वहीं वोटिंग सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगी. कुल 1,031 उम्मीदवार 90 सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं जिनमें 101 महिलाएं हैं. इन उम्मीदवारों में 464 निर्दलीय लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि मतदान के लिए कुल 20,632 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

इन पार्टी प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर
हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, इंडियन नेशनल लोकदल-बहुजन समाज पार्टी गठबंधन और जननायक जनता पार्टी-आजाद समाज पार्टी गठबंधन की साख दांव पर है. विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने भी पूरी तैयारी कर ली है. जिला उपायुक्त ने कहा है कि वोट डालने के दौरान मतदाताओं को मतदान केंद्र में किसी भी रूप से अपने मोबाइल ले जाने की इजाजत नहीं होगी.

Also Read: Kautilya Economic Conclave में बोले पीएम मोदी, वैश्विक अनिश्चितता के बीच भारत पर भरोसा कर रही दुनिया

छत्तीसगढ़ में मुठभेड़ में 30 नक्सली ढेर, एके-47 रायफल समेत कई हथियार बरामद, देखें वीडियो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें