Table of Contents
हजारीबाग, शंकर प्रसाद : हजारीबाग के डीआईजी के आवास गार्ड ने खुद को गोली मार ली है. सुबह करीब 5 बजे गार्ड ने अपनी सर्विस पिस्टल से आत्महत्या कर ली. गार्ड का नाम विकास कुमार बताया गया है.
हजारीबाग में सुबह 5 बजे आवास गार्ड ने की आत्महत्या
बुधवार (1 मई) को सुबह-सुबह करीब 5:00 बजे उसने खुद को गोली मारी. डीआईजी आवास के गेट पर गार्ड पोस्ट में सुबह 3:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक संतरी की ड्यूटी पर तैनात हुआ था. इसी दौरान उन्होंने सर्विस पिस्टल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली.
2017 बैच के आरक्षी थे विकास कुमार
विकास कुमार 2017 बैच के आरक्षी हैं. वह झारपों के रहने वाले थे. इस संबंध में अभी तक हजारीबाग के किसी वरीय पुलिस अधिकारी ने कोई बयान नहीं दिया है. न ही विकास कुमार के आत्महत्या की पुष्टि की है.
विकास कुमार ने क्यों की खुदकुशी? पुलिस कर रही है जांच
आवास गार्ड विकास कुमार ने खुदकुशी क्यों की, इसकी जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है. घटना की सूचना मिलते ही डीआईजी सुनील भास्कर, एसपी अरविंद कुमार सिंह, सदर एसडीपीओ कुमार शिव आशीष व अन्य कई पदाधिकारी डीआईजी आवास पोस्ट पर पहुंच गए.
पोस्टमार्टम के बाद शव को मृतक के गांव भेजा गया
पुलिस ने विकास कुमार के शव का शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया. इसके बाद शव को विकास कुमार के गांव झारपों भेज दिया गया. विकास का घर हजारीबाग जिले के ही दारू थाना क्षेत्र में है.
पुलिस केंद्र में विकास कुमार को दी गई अंतिम सलामी
विकास कुमार को पुलिस केंद्र में अंतिम सलामी दी गई. पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष उपेंद्र मिश्रा ने कहा कि जल्द से जल्द उसके परिवार को सरकारी लाभ दिलाया जाएगा. जब विकास को अंतिम सलामी दी गई, उस वक्त मेजर, सदर एसडीपीओ भी मौजूद थे.
Also Read :
झारखंड पुलिस के जवान ने धनबाद में फांसी लगाकर आत्महत्या की