13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railways: बदलनेवाली है कई ट्रेनों की टाइमिंग, जानें रेलवे बोर्ड को है किस रिपोर्ट का इंतजार

Indian Railways: रेलवे एक जुलाई से अपना नया शिड्यूल लागू कर रहा है. ऐसे में उत्तर बिहार से गुजरनेवाली कई ट्रेनों की टाइमिंग बदल जायेगी.

Indian Railways: पटना. उत्तर बिहार से गुजरनेवाली कई ट्रेनों की टाइमिंग बदल सकती है. रेलवे बोर्ड ट्रेनों की नयी टाइमिंग एक जुलाई से लागू करने जा रही है. ट्रेनों का नया समय सारिणी लागू करने की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. रेलवे बोर्ड के साथ जोनल और मंडल स्तरीय अधिकारी ट्रेनों के समय के आकलन में जुटे हैं. मई के अंत तक परिचालन समय सारिणी का आकलन पूरा हो जाएगा. इसके बाद रेलवे जोनल समय सारिणी को लेकर अपनी रिपोर्ट रेलवे बोर्ड भेजेगा, जिसपर बोर्ड अंतिम मुहर लगाएगा.

पांच मिनट से लेकर 22 मिनट तक के होंगे बदलाव

पूर्व मध्य रेलवे के सूत्रों की मानें तो हाजीपुर मुजफ्फरपुर जंक्शन से खुलने और गुजरने वाली करीब दो दर्जन ट्रेनों के समय सारिणी में बदलाव की संभावना है. इसमें सप्तक्रांति, वैशाली सुपरफास्ट, बाघ एक्सप्रेस, बिहार संपर्कक्रांति क्लोन सहित दो दर्जन ट्रेनें शामिल हैं. इनके समय में पांच मिनट से लेकर 22 मिनट तक के बदलाव की संभावना है. जोनल स्तर के ऑपरेटिंग विभाग से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि ट्रेनों की समय सारिणी में बदलाव समय समय पर होता रहता है. इस बार यह एक जुलाई से लागू होगा. बीते साल अक्टूबर में ट्रेनों के परिचालन समय में बदलाव किया गया था.

Also Read: Lok Sabha Election: लालू-राबड़ी राज पर नीतीश कुमार का हमला, बोले- पहले केवल हिंदू-मुस्लिम का झगड़ा होता था

घट सकती कुछ ट्रेनों की परिचालन अवधि

लंबी दूरी की ट्रेनों के समय में बदलाव को लेकर मंडल में कवायद शुरू हो गई है. मंडल स्त्तर से जोन को समय सारिणी में बदलाव का प्रस्ताव जाएगा. फिर सभी मंडल से समन्वय बना रेलवे बोर्ड को भेजा जाएगा. रेलवे अधिकारी ने बताया कि जुलाई में होने वाले समय परिवर्तन में यह देखा जाता है कि किस ट्रेन का परिचालन विलंब से हो रहा है. इसका कारण क्या है? इन बिंदुओं पर जोनल प्रमुख के साथ बैठक होती है. फिर विलंब चलने वाली ट्रेनों के समय को सुधारा जाता है. कुछ ऐसी भी ट्रेनें है, जिसे तय समय से अधिक समय दिया गया है. उसे भी दुरुस्त किया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें