IPL 2024 का 50वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया. ये मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम भारतीय समयानुसार 7:30 बजे से खेला गया. ये मुकाबला इस सीजन का सबसे रोमांचक मुकाबला रहा. रोमांचक मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने 1 रन से जीत दर्ज की. जीत के हीरो बने टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार. भुवनेश्वर कुमार ने आखिरी गेंद पर टीम को जीत दिलाई. वहीं मैच में हार के बाद भी राजस्थान रॉयल्स टीम के कप्तान संजू सैमसन अपनी टीम से खुश नजर आए. उन्होंने हार के बावजूद अपनी टीम के दो बल्लेबाजों की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘पराग और जायसवाल ने अपनी टीम को सही स्थान तक पहुंचने के लिए जिम्मेदारी से खेले.’
IPL 2024: सैमसन ने की जायसवाल और पराग की जमकर तारीफ
संजू सैमसन ने मैच के बाद पराग और जायसवाल की सराहना करते हुए कहा, ‘आपको दोनों युवाओं को क्रेडिट देना होगा. उन्होंने पारी को संभाला, हमें वहां तक पहुंचाने के लिए जिम्मेदारी से खेले. आपको जोखिम उठाने पड़ते हैं और आउट भी हो जाते हैं. उन्होंने वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की.’
IPL 2024: हैदराबाद के गेंदबाजों ने की शानदार गेंदबाजी: सैमसन
सैमसन ने डेथ ओवरों में अच्छी गेंदबाजी करने का क्रेडिट सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों को दिया. उन्होंने कहा, ‘हमने कुछ करीबी मैच खेले हैं और उनमें से कुछ जीते हैं. यहां एक मैच हार गए और हमें सनराइजर्स के गेंदबाजों को श्रेय देना होगा. हम आखिरी ओवर तक 10 रन प्रति ओवर की दर से रन बना रहे थे. आईपीएल में गलती की गुंजाइश बहुत कम है और आपको सनराइजर्स को श्रेय देना होगा.’
IPL 2024: भुवनेश्वर ने दिलाई टीम को जीत
मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए छह गेंदों में 13 रनों की आवश्यकता थी. हैदराबाद की ओर से आखिरी ओवर डालने आए भुवनेश्वर ने पहली गेंद रविचंद्रन अश्विन को खिलाई. उस समय राजस्थान की ओर से रविचंद्रन अश्विन और रोवमैन पॉवेल बल्लेबाजी कर रहे थे. भुवनेश्वर की पहली गेंद पर अश्विन ने सिंगल लिया. जिसके बाद दूसरी गेंद पर पॉवेल ने दो रन लिए. अब टीम को चार गेंदों में 10 रनों जरूरत थी. जिसके बाद पॉवेल ने तीसरी गेंद पर एक शानदार चौका जड़ा. जिसके बाद पॉवेल ने चौथी और पांचवीं गेंद पर दो रन ले लिए. अब टीम को जीत के लिए एक गेंदों में दो रन की आवश्यकता थी. लेकिन भुवनेश्वर ने आखिरी गेंद पर पॉवेल को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. इस तरह हैदराबाद की टीम हारी हुई बाजी जीत गई.