22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Iran Israel Conflict: ईरानी कब्जे वाले इजराइली जहाज में सवार 17 भारतीयों में एक की स्वदेश वापसी, विदेश मंत्री ने जताई खुशी

Iran Israel Conflict: ईरान द्वारा जब्त किए गए इजराइल से जुड़े जहाज पर सवार 17 भारतीय चालक दल के सदस्यों में से एक स्वदेश लौट आईं. ईरान की सेना द्वारा बंधक बनाए गए मालवाहक पोत एमएससी एरीज पर 17 भारतीय सवार थे. इसकी जानकार विदेश मंत्रालय ने ट्वीट कर दी.

Iran Israel Conflict: विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने ट्वीट किया, ईरान में भारतीय दूतावास द्वारा बहुत अच्छा काम. खुशी है कि सुश्री एन टेसा जोसेफ घर पहुंच गईं. मोदी की गारंटी हमेशा देश या विदेश में काम करती है.

बाकी 16 भारतीयों की स्वदेश वापसी के लिए प्रयास तेज

मंत्रालय ने बताया कि तेहरान में भारतीय मिशन मालवाहक पोत एमएससी एरीज के बाकी 16 भारतीय कर्मियों के साथ संपर्क में है. तेहरान में भारतीय मिशन और ईरान की सरकार के समन्वित प्रयासों से केरल के त्रिशूर की रहने वाली भारतीय कैडेट ऐन टेस्सा जोसफ गुरुवार को कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षित पहुंच गईं.

हवाई अड्डे पर जोसफ का भव्य स्वागत

ऐन टेस्सा जोसफ की जब भारत वापसी हुई तो हवाई अड्डे पर उनका स्वागत क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी ने किया. विदेश मंत्रालय ने कहा, तेहरान में भारतीय मिशन इस मुद्दे पर काम कर रहा है और मालवाहक पोत के चालक दल के बाकी 16 कर्मियों के साथ संपर्क में है.

Also Read: इजराइल जरूर करेगा ईरान पर हमला, बोले नेतन्याहू- छोड़ेंगे नहीं दुश्मन को

चालक दल के बाकी सदस्यों का स्वास्थ्य अच्छा

चालक दल के सदस्यों का स्वास्थ्य अच्छा है और वे भारत में अपने परिजनों के साथ संपर्क में हैं. मंत्रालय ने कहा, भारतीय मिशन एमएससी एरीज के चालक दल के बाकी सदस्यों की कुशलता के लिए ईरान के अधिकारियों के साथ संपर्क में है.

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने चार दिन पहले ही की थी ईरानी विदेश मंत्री से बात

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इस विषय पर चार दिन पहले अपने ईरानी समकक्ष आमिर अब्दुल्लैया के साथ बातचीत की थी. ईरान की इस्लामिक रिवोल्यूशन गार्ड कोर (आईआरजीसी) के विशेष नौसेना बलों ने 13 अप्रैल को हॉर्मुज जलडमरूमध्य के पास एमसीएस एरीज नाम के जहाज को कथित तौर पर इजराइल के साथ उसके तार जुड़े होने के मद्देनजर जब्त कर लिया था.

Also Read: क्या है क्लाउड सीडिंग, UAE में जलप्रलय की बड़ी वजह, दिल्ली से 19 उड़ानें रद्द हेल्पलाइन नंबर जारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें