लाइव अपडेट
गिरिडीह में पुल के नीचे मिला युवक का शव, अब तक शिनाख्त नहीं
गिरिडीह : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिहोडीह नया पुल के नीचे अज्ञात युवक का शव मिला है. सूचना मिलते ही वहां पर लोगों की भीड़ उमड़ गयी. मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है. घटनास्थल पर मुफस्सिल व नगर थाना की पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया.
रांची के रातू में दो युवतियों से सामूहिक दुष्कर्म, पांच आरोपी अरेस्ट
रातू (रांची): रांची जिले के रातू थाना क्षेत्र में शुक्रवार की देर रात दो युवतियों से सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में पुलिस ने पांच आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.
देवघर के नंदन पहाड़ तालाब में मिला इंजीनियरिंग छात्र का शव
देवघर के नगर थानांतर्गत नंदन पहाड़ के पीछे फिल्टरेशन तालाब में शनिवार को सिविल इंजियरिंग के छात्र आर्यन मरांडी (24 वर्ष) का शव पुलिस को बरामद हुआ है. मृतक का शव उक्त तालाब के किनारे मिला है. जानकारी के मुताबिक मृतक मूल रूप से देवीपुर थाना क्षेत्र के झुंडी गांव का रहनेवाला है.
जेबीकेएसएस ने धनबाद, दुमका, रांची से प्रत्याशियों की घोषणा की
धनबाद : झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति (जेबीकेएसएस) ने धनबाद, दुमका, रांची से प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. शनिवार को पार्टी के केंद्रीय प्रधान महासचिव ने इन तीनों प्रत्याशियों की सूची जारी की. इसके अनुसार धनबाद सीट से इकलाख अंसारी, दुमका से बेबी लता टुडू, रांची से देवेंद्र नाथ भगत को उम्मीदवार बनाया गया है. पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष जयराम महतो पहले ही गिरिडीह सीट से चुनावी दंगल में उतरने की घोषणा कर चुके हैं.
खालसा सृजन दिवस आज, सभी गुरुद्वारों में सजेगा कीर्तन दरबार
जमशेदपुर : शहर के गुरुद्वारों में खालसा सृजन दिवस और बैसाखी की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. शनिवार को श्री अखंड पाठ की समाप्ति के उपरांत कीर्तन दरबार सजेगा. इसके बाद गुरु का अटूट लंगर लगेगा. इस मौके पर शहर के गुरुद्वारों में श्री अखंड पाठ की समाप्ति के बाद विशेष रूप से कीर्तन दरबार सजेगा. इसमें स्थानीय कमेटियों के अलावा कुछ चुनिंदा कीर्तनियों को भी मौका दिया जायेगा. इसके बाद समाज के धार्मिक प्रमुख अपनी बातों को रखेंगे. इसके बाद सभी सामूहिक रूप से लंगर ग्रहण करेंगे.