राजेश वर्मा, रांची : रांची के नामकुम में हंसराज वाधवा हाईस्कूल जोरार स्थित बूथ संख्या 337 में मतदाता पर्ची को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया. हंगामा को देखते हुए नामकुम थाना प्रभारी इंस्पेक्टर ब्रह्मदेव प्रसाद मौके पर पहुंचे एवं लोगों को समझाकर बुझाकर मामला शांत कराया. दरअसल, भाजपा कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया था कि केंद्र के अंदर मतदान करने आ रहे वोटरों की मतदाता पर्ची पर कांग्रेस पार्टी का चुनाव चिन्ह लगा है. कार्यकर्ताओं का यह भी कहना था कि पीठासीन पदाधिकारी के द्वारा भाजपा समर्थक मतदाताओं को परेशान किया जा रहा था.
पीठासीन पदाधिकारियों पर लगा आरोप
मौके पर मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि मोबाइल पर आधार या वोटर आईडी दिखाने पर ओरिजनल की मांग की जा रही थी. नहीं देने पर मतदान करने से रोक दिया जा रहा था. साथ ही उन लोगों ने यह भी बताया कि बूथ पर मौजूद पीठासीन पदाधिकारी लोगों को कांग्रेस के पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे हैं.
पीठासीन पदाधिकारियों ने आरोपों को बताया बेबुनियाद
इधर, इस संबंध में पीठासीन पदाधिकारियों से पूछा गया तो उन्होंने इन आरोपों बेबुनियाद बताया. वहीं, कांग्रेस कार्यकर्ताओं का इस मामले पर कहना था कि हार के डर से भाजपा वाले बहाना बना रहे हैं. ताकि मतदान रद्द हो सकें. जब उन लोगों से स्टीकर लगी पर्ची के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मतदाता पर्ची पर पंजे का निशान वाला स्टीकर कहां से इसकी जानकारी हमें नहीं है. हो सकता है भाजपा वालों ने ही बदनाम और हंगामा करने के लिए बांटें होंगे. हालांकि मतदान की समाप्ति तक किसी भी पक्ष के लोगों ने लिखित शिकायत नहीं की है. अंतिम रिपोर्ट में शांतिपूर्ण मतदान अंकित कर ईवीएम सील कर दिया गया.