रांची : रांची के मौसम विज्ञान केंद्र ने पूर्वानुमान लगाया है कि मंगलवार यानी कि 28 मई और बुधवार 29 मई को राजधानी का तापमान 40 के पार हो सकता है. विभाग के कहना है कि बुधवार को तापमान 42 डिग्री हो सकता है. इधर, रेमल साइक्लोन का कोई भी असर रांची में नहीं दिखा. संताल और कोल्हान के कुछ जिलों में बादल छाये रहे और हल्की बारिश देखने को मिली.
दो जून को कई हिस्सों में बारिश के आसार
मौसम विभाग ने कहा है कि एक जून तक रांची का मौसम शुष्क रहेगा. दो जून को राज्य के कुछ हिस्सों में गर्जन के साथ बारिश हो सकती है. 28 मई को चतरा, लातेहार, गढ़वा और पलामू को छोड़ सभी जिलों में बारिश हो सकती है. फिलहाल पलामू प्रमंडल में भीषण गर्मी है. डालटनगंज का अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेसि पहुंच चुका है. वहीं, गढ़वा का अधिकतम तापमान भी 40 डिग्री सेसि से अधिक रहा.
झारखंड में जून में सामान्य से कम बारिश
भारत सरकार का मौसम केंद्र ने मॉनसून पूर्वानुमान जारी किया है. इसमें झारखंड वाले हिस्से में सामान्य से कम बारिश होने का अनुमान किया गया है. जून में झारखंड में सामान्य से कम बारिश हो सकती है. पलामू प्रमंडल में जून में लू चल सकती है. मौसम केंद्र का पूर्वानुमान है कि जून में पूरे देश में सामान्य से अधिक बारिश का अनुमान है. वहीं तापमान भी सामान्य से कम होने का अनुमान है. केवल उत्तर भारत के कुछ हिस्से में गर्मी अधिक पड़ेगी.