25.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Barmamince Firing: कारोबार में वर्चस्व को लेकर फायरिंग,पांच गिरफ्तार,हथियार बरामद

बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के कैरेज कॉलोनी मुस्लिम बस्ती में नशे के कारोबार को लेकर Facebook Post से शुरू हुआ विवाद हिंसक झड़प और फायरिंग तक पहुंच गया. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को Arrest किया है.

Jamshedpur Crime News : बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के कैरेज कॉलोनी मुस्लिम बस्ती में नशे के कारोबार को लेकर Facebook Post से शुरू हुआ विवाद हिंसक झड़प और फायरिंग तक पहुंच गया. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को Arrest किया है. गिरफ्तार किये गये लोगों में मो. शाहरुख, मो. साजिद उर्फ सनिर, मो. शाहिद, मो. गुलाम और लाल मोहम्मद शामिल हैं. पुलिस ने इनके पास से एक पिस्टल, सात जिंदा कारतूस, एक चापड़, एक पिलेट और दो खोखा बरामद किया है. दोनों पक्षों की ओर से केस दर्ज कराते हुए कुल दो दर्जन से अधिक लोगों को नामजद किया गया है. घटना में घायल तीन लोग अब भी इलाजरत हैं.यह जानकारी बुधवार को SSP Kishor Kaushal ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार साजिद के खिलाफ पहले से बर्मामाइंस थाना में आठ और शाहरुख पर सात आपराधिक Case दर्ज हैं.

Facebook Post से शुरू हुआ विवाद, Firing में बदला : पुलिस के अनुसार, नशे के धंधे को लेकर एक गुट ने फेसबुक पर पोस्ट डाली थी, जिसे लेकर विरोधी गुट के लोगों ने आपत्ति जतायी. दिनभर दोनों पक्षों के बीच बहस और कहासुनी होती रही. शाम होते-होते मामला मारपीट और फायरिंग तक पहुंच गया. हिंसा की इस घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है. पुलिस ने एहतियातन इलाके में गश्त बढ़ा दी है और फरार आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है.

शाहरुख के घर पुलिस पहुंची, परिजनों ने किया हंगामा :

गिरफ्तारी के बाद पुलिस शाहरुख को उसके घर लेकर पहुंची, जहां से दो जिंदा कारतूस बरामद करने का दावा किया गया. हालांकि, इस दौरान शाहरुख के परिजनों और स्थानीय लोगों ने पुलिस की कार्रवाई का विरोध किया.शाहरुख की पत्नी ने आरोप लगाया कि पुलिस अपने साथ पहले से कारतूस लेकर आयी थी और जबरन बरामदगी दिखा रही है. हंगामा बढ़ने पर पुलिस को अतिरिक्त बल बुलानी पड़ी और शाहरुख को सुरक्षित तरीके से वहां से ले जाया गया.

साजिद के बयान पर इनको बनाया गया नामजद : सहबाज, रेहान, सलाउद्दीन, याहिद, शाहरुख, गुलाम, अनिश, सादिग, आयान, सागीर, सोनी, जीनत, तरन्नुम, काला फारुख, डोली, चंदन समेत अन्य.

शाहरुख के बयान पर इनको बनाया गया नामजद : अफजल, करण सिंह, संतोष सिंह, अनीमा, इरशाद खान, बादशाह खान, सोनू खान, हलीब, नशीमा, गुलाम, रकीब, सलील, रज्जाक, मुस्ताक, मो. चांद समेत अन्य.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels