बीएनएसएस की धारा 163 के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी चास प्रांजल ढ़ांडा व अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो मुकेश मछुआ ने अपने – अपने क्षेत्रांतर्गत अवस्थित सभी परीक्षा केन्द्रों के परिसर से 500 गज की परिधि अंतर्गत निम्नांकित कार्य व गतिविधियों को निषिद्ध किया है. गौरतलब है कि जिले के 63 केंद्रों पर मैट्रिक व 44 केंद्रों पर इंटर की परीक्षा होनी है. इसमें चास अनुमंडल अन्तर्गत मैट्रिक परीक्षा के लिए 25 परीक्षा केंद्र व इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए कुल 20 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. इसी तरह बेरमो अनुमंडल अंतर्गत मैट्रिक परीक्षा के लिए 38 व इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए कुल 24 परीक्षा केंद्र बने हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है