BOKARO NEWS : बोकारो थर्मल थाना की पुलिस ने इंस्पेक्टर शैलेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में महज छह घंटे में चोरी गये 14 मोबाइल फोन को धनबाद के राजगंज थाना क्षेत्र से बरामद कर लिया. घटना के संबंध में गुरुवार को थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर ने बताया कि बुधवार को केबी कॉलेज में सेमेस्टर दो की परीक्षा देने आये विद्यार्थियों के एक बैग के साथ लगभग 14 मोबाइल चोरी हो गये थे. सभी विद्यार्थी द्वितीय पाली में दो से चार बजे तक परीक्षा देने के लिए कॉलेज परिसर में गये हुए थे. विद्यार्थियों ने सभी मोबाइल को एक बैग में डाल कर एक विद्यार्थी की बाइक की डिक्की में डाल दिया था. जब विद्यार्थी परीक्षा देकर बाहर निकले तो डिक्की में रखे हुए सभी मोबाइल और बैग गायब थे.
धनबाद जिले के राजगंज के खरनी से मोबाइल बरामद, आरोपी फरार :
घटना की जानकारी विद्यार्थियों ने तत्काल थाना में आकर दी. पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए बोकारो तकनीकी सेल की मदद से राजगंज थाना क्षेत्र के खरनी गांव पहुंचीं और राजगंज पुलिस की मदद से बाइक (जेएच 10 सीके 8580) की डिक्की में रखे हुए उक्त बैग और 14 मोबाइल को बरामद कर लिया. पुलिस के आने की भनक पाकर चोरी का मुख्य आरोपी खरनी गांव निवासी नंदकिशोर सिंह चौधरी फरार हो गया. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. इंस्पेक्टर श्री सिंह ने बताया कि आरोपी नंदकिशोर सिंह चौधरी का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. पुलिस के छापेमारी अभियान में अनि धर्मेंद्र कुमार, सअनि पंकज भारद्वाज, बैजून मरांडी शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है