Bokaro News : चंद्रपुरा प्रखंड के तेलो गांव में लगभग एक करोड़ की लागत से 51 फीट ऊंची बजरंगबली की प्रतिमा बनकर तैयार है. यह मूर्ति इलाके में आकर्षण का केंद्र बनी है. गोल्डेन कलर से चमचमाती प्रतिमा आकर्षक लग रही है. पूर्व मंत्री जगरनाथ महतो ने सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के पास दुर्गा मंडप के बगल में इसका निर्माण शुरू करवाया था. कोरोना का इलाज करा कर चेन्नई से लौटने के बाद 13 जून 2022 को तेलो के ग्रामीणों ने उनके साथ बैठक कर बजरंगबली की मूर्ति बनवाने की इच्छा जाहिर की थी. जुलाई 22 इसका भूमि पूजन किया गया था. जिसमें तत्कालीन मंत्री जगरनाथ महतो व उनकी पत्नी बेबी देवी सहित तेलो के 51 जोड़ों ने भाग लिया था. रांची के ठेकेदार के सहयोग से रांची व उड़ीसा के कारीगरों ने ढाई साल की मेहनत से प्रतिमा को बनाकर तैयार किया. तेलो के वरीय झामुमो नेता योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि इतनी ऊंची प्रतिमा पूरे बोकारो में कहीं नहीं है. लगभग एक करोड़ की लागत से यह प्रतिमा बनायी गयी है. जल्द इसका धार्मिक अनुष्ठान किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है