14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मॉनसून के बाद सेक्टर एक, 11 व 12 में रिपेयर होगी 10 किलोमीटर सड़क

बीएसएल प्रबंधन की ओर से नागरिक सुविधाओं में संवर्द्धन का कार्य वृहत स्तर पर जारी, टाउनशिप के अन्य 25 किलोमीटर सड़कों का माइक्रो सरफेसिंग से रिपेयर की है योजना, सेक्टर छह, नौ सी व डी के 519 आवासीय ब्लॉक का एक्सटर्नल रिपेयर जारी

बोकारो, बीएसएल प्रबंधन की ओर से नागरिक सुविधाओं में संवर्द्धन का कार्य वृहत स्तर पर जारी है. सड़कों की मरम्मत, आवासों का अनुरक्षण व बेहतर प्रकाश व्यवस्था पर विशेष रूप से बल दिया जा रहा है. सेक्टर एक, 11 और 12 में 10 किलोमीटर सड़क की रिपेयर मॉनसून के बाद की जायेगी. टाउनशिप के अन्य 25 किलोमीटर सड़कों का माइक्रो सरफेसिंग द्वारा रिपेयर की योजना भी है. इसके अलावा सेक्टर 11 में शिव मंदिर से रेलवे क्रॉसिंग तक आरसीसी सड़क का निर्माण किया जा रहा है. उल्लेखनीय है कि टाउनशिप में लगभग 62 किलोमीटर सड़कों की रिपेयर गत वर्ष पूरा कर ली गयी है.

400 आवासीय ब्लॉक का एक्सटर्नल रिपेयर पूरा, 519 का कार्य जारी

बीएसएल की ओर से आवासीय भवनों के अनुरक्षण के तहत सेक्टर चार इ, एफ और जी के 400 आवासीय ब्लॉक का एक्सटर्नल रिपेयर पूरा कर लिया गया है. एनबीसीसी के माध्यम से सेक्टर छह, नौ सी व डी के 519 आवासीय ब्लॉक का एक्सटर्नल रिपेयर कार्य जारी है. विभिन्न सेक्टरों में 400 अन्य आवासीय ब्लॉक का एक्सटर्नल रिपेयर और पेंटिंग कार्य भी एनबीसीसी के माध्यम से इस वित्तीय वर्ष में शुरू होगा. जिस सेक्टर के आवासीय ब्लॉक का एक्सटर्नल रिपेयर और पेंटिंग कार्य पूरा हो चुका है, वहां के ब्लॉक अब नये लूक में दिख रहे हैं. इससे कर्मी खुश हैं.

नए आवंटित आवासों में एमसीबी सहित वायरिंग और उपकरणों के लिए पावर प्वांइट

शहर में बेहतर प्रकाश व्यवस्था लिए बीएसएल को ओर से गत वर्ष 10 नए सब-स्टेशन स्थापित किये गये हैं. नये आवंटित आवासों में एमसीबी सहित वायरिंग और उपकरणों के लिए पावर प्वांइट लगाये जा रहे हैं. टाउनशिप में 35 नए सब स्टेशन, 2000 केमिकल अर्थिंग और 45 इएस मॉडल लाइटिंग अरेस्टर भी लगाए जाएंगे. टाउनशिप के विभिन्न क्षेत्रों में 220 मिनी मास्ट और 30 हाइमास्ट लाइट भी लगाए जायेंगे. शहर की मुख्य सड़क सहित स्ट्रीट रोड पर बीएसएल की ओर से आकर्षक लाइट लगायी गयी है. इसके रोशनी से शहर जगमग तो कर हीं रहा है, साथ हीं शहर की खूबसूरती भी काफी बढ़ गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें