BOKARO NEWS : बोकारो जिले के चंदनकियारी प्रखंड के सिलफोर पंचायत अंतर्गत फतेहपुर निवासी लंकेश्वर महतो के पुत्र अग्निवीर जवान अर्जुन कुमार महतो(22 वर्ष) असम सीमा पर ड्यूटी के दौरान गोली लगने से शहीद हो गये. अर्जुन महतो की अग्निवीर जवान में 2023 में बहाली हुई थी. वह असम के सिलचर मसिमपुर मिलिट्री कैंप पर तैनात थे. घटना 22 नवंबर की अहले सुबह दो बजे की है. घटना के बाद मिलिट्री अधिकारियों ने परिजनों को सूचना दी. रविवार को असम से शहीद का पार्थिव शरीर हवाई जहाज से कोलकाता लाया गया, जहां से एंबुलेंस से सड़क मार्ग से शहीद का पार्थिव शरीर अमलाबाद ओपी लाया गया. वहां जवान की एक झलक पाने के लिए हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी. शहीद जवान अर्जुन तीन बहनों और दो भाइयों में सबसे छोटा व अविवाहित था. परिजन ने बताया कि वर्ष 2023 में केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना अग्निवीर में उसका चयन हुआ था. प्रशिक्षण पूरा कर दुर्गा पूजा में ही घर वापस आया था. छुट्टी के बाद पुनः ड्यूटी ज्वाइन किया था. अमलाबाद ओपी से गाजे-बाजे के साथ जुलूस की शक्ल में पार्थिव शरीर शहीद अर्जुन कुमार महतो अमर रहे नारा लगाते हुए उनके पैतृक निवास फतेहपुर लाया गया. शव पहुंचते ही माता, पिता, बड़े भाई और तीनों बहनें दहाड़ मार कर रोने लगे. पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया. हर किसी की आंखें नम थीं. शव को देखने के लिए आसपास के गांव के लोग पहुंचे थे. मिलिट्री अधिकारियों ने माता-पिता को उनके शहीद पुत्र के शव का दर्शन कराया. फिर अंतिम संस्कार के लिए शव दामोदर नदी तट पर ले जाया गया, जहां सलामी दी गयी. शव यात्रा में हजारों लोगों की भीड़ शामिल हुई. पूरा क्षेत्र अमर शहीद अर्जुन महतो अमर रहे, भारत माता की जय के नारों से गूंज उठा. लोग हाथों में तिरंगा लिए शव यात्रा में शामिल हुए. शहीद का शव लेकर गुजरने वाले रास्ते में लोग पुष्प वर्षा कर नम आंखों से विदाई दे रहे थे. लोग घरों की छतों पर चढ़ कर भारत माता की जय नारा लगाते रहे. महिला, बुजुर्ग व बच्चे सभी की आंखों नम थीं. अंतिम संस्कार से पूर्व घाट पर शहीद जवान को मिलिट्री के जवानों, स्थानीय पुलिस प्रशासन अमलाबाद ओपी प्रभारी रवि शंकर व अन्य पुलिस जवानों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इसके बाद मिलिट्री अधिकारियों, जवानों, पुलिस के जवानों ने शस्त्र सलामी दी. शहीद अर्जुन महतो के पार्थिव शरीर से लिपटा राष्ट्रीय ध्वज को उसके बड़े भाई बलराम महतो के सुपुर्द किया गया. साथ ही सेना की वर्दी, बेल्ट और अन्य समान भी सौंपा गया. मिलिट्री कैंप की ओर से अंतिम संस्कार के लिए शहीद के परिजन को 59 हजार की राशि दी गयी. कागजी कार्रवाई पूरी होने पर एक माह बाद मुआवजा समेत अन्य लाभ देने की बात कही गयी.
डुमरी के नवनिर्वाचित विधायक जयराम महतो समेत अन्य लोगों ने दी श्रद्धांजलि :
इधर, शहीद अर्जुन का पार्थिव शरीर आने की सूचना पर जेएलकेएम के सुप्रीमो व डुमरी जयराम महतो, प्रत्याशी अर्जुन रजवार, झामुमो के जिला उपाध्यक्ष विजय रजवार, जिला बीस सूत्री उपाध्याय देवाशीष मंडल, समाजसेवी रामपद दास समेत अन्य लोगों ने उसके घर पहुंच कर श्रद्धांजलि दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है