16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Amar Kumar Bauri vs Umakant Rajak: चंदनकियारी में जेएमएम के उमाकांत रजक की जीत, चुनाव हार गए अमर कुमार बाउरी

Amar Kumar Bauri vs Umakant Rajak Election Result : चंदनकियारी विधानसभा सीट से झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी उमाकांत रजक ने जीत दर्ज कर ली है. उन्हें 90027 वोट मिले हैं. बीजेपी प्रत्याशी सह नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी चुनाव हार गए हैं. 56091 वोटों के साथ वह तीसरे नंबर पर रहे.

Amar Kumar Bauri vs Umakant Rajak Election Result : बोकारो की चंदनकियारी विधानसभा सीट से झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी उमाकांत रजक ने जीत दर्ज कर ली है. उन्हें 90027 वोट मिले हैं. बीजेपी प्रत्याशी सह नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी चुनाव हार गए हैं. 56091 वोटों के साथ वह तीसरे नंबर पर रहे. जेएलकेएम के अर्जुन रजवार दूसरे नंबर पर रहे. उन्हें 56294 वोट मिले हैं.

2019 में अमर कुमार बाउरी ने की थी जीत दर्ज


2019 के विधानसभा चुनाव में इस सीट से अमर कुमार बाउरी ने जीत दर्ज की थी. उमाकांत रजक इस बार जेएमएम के उम्मीदवार हैं. इससे पहले ये आजसू के टिकट पर यहां से चुनाव जीत चुके हैं. यह विधानसभा सीट एससी के लिए रिजर्व है.

20 नवंबर को चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र में हुआ मतदान


चंदनकियारी विधानसभा सीट धनबाद लोकसभा क्षेत्र में आती है. इस विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदान केंद्र ग्रामीण क्षेत्र में ही हैं. यहां 2 लाख 80 हजार 390 मतदाता हैं. इस क्षेत्र में 1 लाख 43 हजार 171 पुरुष और 1 लाख 37 हजार 214 महिला वोटर हैं. इस विधानसभा क्षेत्र में 20 नवंबर को मतदान हुआ.

2024 में चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की सूची

1Amar Kumar Bauriअमर कुमार बाउरीBharatiya Janata Party
2Uma Kant Rajakउमाकांत रजकJharkhand Mukti Morcha
3Arjun Rajwarअर्जुन रजवारJharkhand Loktantrik Krantikari Morcha
4Prakash Dasप्रकाश दासPeoples Party of India (Democratic)
5Raju Rajwarराजू रजवारSocialist Unity Centre of India (Communist)
6Khushboo Kumariखुशबू कुमारीIndependent
7Jagannath Rajwarजगन्नाथ रजवारIndependent
8Mamta Khetrapalममता क्षेत्रपालIndependent

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें