Bokaro News: कसमार प्रखंड के खैराचातर बाजारटांड़ स्थित तृप्ति होटल में रविवार को 180 एएमपी की बैट्री ब्लास्ट कर गयी. घटना दोपहर करीब एक बजे की है. संयोगवश घटना के वक्त बैट्री के आसपास कोई नहीं था. जिसके चलते कोई हताहत नहीं हुआ. एसिड के छींटे चारों ओर बिखर गये. होटल संचालक राजू राय ने बताया कि धमाका इतना जोर से हुआ कि होटल दहल गया. बम फटने जैसी आवाज आयी. होटल में मौजूद सभी लोग घबरा गये. बताया कि ब्लास्ट में बैट्री के परखच्चे उड़ गये. उसके बगल में रखा होटल का खाने पीने का कुछ सामान बर्बाद हो गया. श्री राय ने बताया कि वह संबंधित कंपनी से इस बाबत शिकायत कर मुआवजे की मांग करेंगे.
उत्पाद विभाग ने महुआ व शराब किया जब्त
रविवार को सहायक आयुक्त उत्पाद उमा शंकर सिंह के देखरेख में निरीक्षक उत्पाद के पर्यवेक्षण में जिला उत्पाद टीम ने बीएस सिटी थाना क्षेत्र के दूंदीबाद व सेक्टर 4 थाना क्षेत्र के सेक्टर 4 जी में अवैध शराब निर्माण स्थल पर छापेमारी की. मौके से टीम ने 600 केजी जावा महुआ शराब व 850 लीटर तैयार महुआ शराब जब्त किया. सेक्टर-12 के बिरसाबासा से जावा महुआ को नष्ट किया. छापेमारी के क्रम में संलिप्त अभियुक्तों पर उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया. छापेमारी दल में निरीक्षक उत्पाद सदर-सह-बेरमो क्षेत्र विजय कुमार पाल, अवर निरीक्षक सदर-सह-तेनुघाट सन्नी विवेक तिर्की, अवर निरीक्षक बेरमो-सह-चंदपुरा महेश दास शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है