फुसरो. मुख्य सचेतक बनने पर बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह को बधाई देने मंगलवार को ढोरी स्टाफ क्वार्टर स्थित उनके कार्यालय में कई लोग पहुंचे. इस दौरान विधायक ने कहा कि जनता के पांच साल दिन-रात एक करके काम करना है. कई योजनाओं को धरातल पर उतारना है. राम रतन हाई स्कूल ढोरी की तरह तीन और मॉडल स्कूल बनाना है. जैनामोड़ से फुसरो तक सड़क का निर्माण कराया जाना है. फुसरो नप से बस स्टैंड, वेंडिंग जोन, सब्जी मंडी, नप कार्यालय बनवाना है. स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरूस्त करना है. परिसीमन होगा तो बेरमो जिला बनेगा. विस्थापितों के पक्ष में हमेशा खड़े है. कोल इंडिया व डीवीसी की मनमानी नहीं चलने दी जायेगी. युवाओं को रोजगार दिलाने को लेकर प्रयासरत है. ढोरी ग्राउंड की जमीन यदि रैयतों की है और मुआवजा नहीं लिया है तो सीसीएल से मुआवजा दिलाया जायेगा. मौके पर झामुमो फुसरो नगर अध्यक्ष दीपक महतो, युवा नेता भोलू खान, चास नगर निगम के सिटी मिशन मैनेजर महेंद्र महतो, उपाध्यक्ष टीकू महतो, महताब खान, संगठन मंत्री रोहित महतो, रवि कुमार महतो, राजू कुमार महतो, गुड्डू यादव, मुन्ना चौहान, राहुल चौहान, दानिश, आनंद, हेमंत कुमार, गोल्डन, इमरान, रोहित, जितेंद्र सिंह, प्रिंस आदि मौजूद थे.
पूर्व विधायक ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा
बेरमो. आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव गोमिया के पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो मंगलवार को राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से रांची राजभवन में मिले. बेरमो को जिला बनाने और बेरमो अनुमंडल के खैराचातर, महुआटांड़ व चतरोचट्टी को प्रखंड बनाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा. कहा कि जिला बनने की अर्हता रखने के बावजूद अभी तक बेरमो को जिला नहीं बनाया गया है. अनुमंडल के लोग इस मांग को लेकर कई साल से आंदोलन कर रहे हैं. खैरा चातर, चतरोचट्टी व महुआटांड़ को प्रखंड बनाने के संबंध में पूर्व में मंत्री परिषद द्वारा निर्णय हो चुका है, इसके बावजूद उदासीनता बरती जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है