बेरमो. गिरिडीह संसदीय क्षेत्र में बेरमो अनुमंडल का बेरमो व गोमिया विधानसभा क्षेत्र आता है. डुमरी विधानसभा क्षेत्र का नावाडीह प्रखंड व उग्रवाद प्रभावित ऊपरघाट का इलाका भी आता है. इन क्षेत्र के लोगों की नजर गिरिडीह सीट के साथ-साथ धनबाद सीट के चुनाव परिणाम पर टिकी है. वर्ष 1957 से लेकर 2019 तक के लोकसभा चुनावों में गिरिडीह सीट पर सबसे ज्यादा भाजपा ने छह बार तथा एक बार एनडीए (आजसू) प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है. कांग्रेस ने चार बार, झामुमो ने तीन बार तथा जनता पार्टी ने एक बार जीत दर्ज की है. इस क्षेत्र के लोगों की नजर धनबाद सीट के रिजल्ट पर इसलिए है कि बेरमो विधायक कुमार जयमंगल की पत्नी अनुपमा सिंह को वहां से इंडिया गठबंधन का प्रत्याशी बनाया है. वैसे जीत के जश्न की तैयारी हर प्रत्याशी के कार्यकर्ता और समर्थक कर रहे हैं. फूल माला, मिठाई व पटाखे की बुकिंग कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है