कथारा. सीसीएल कथारा स्थित स्टाफ रिकरेशन क्लब में शुक्रवार को क्षेत्रीय द्विपक्षीय खान सुरक्षा समिति की बैठक हुई. इसमें क्षेत्र के सभी विभागाध्यक्ष, परियोजना पदाधिकारी, सेफ्टी पदाधिकारी, क्षेत्रीय सेफ्टी बोर्ड सदस्य उपस्थित हुए. बैठक का उद्घाटन जीएम संजय कुमार व सेफ्टी सदस्यों ने किया. जीएम ने कहा कि माइंस में प्रकृति के खिलाफ जोखिम भरा काम करते हैं. थोड़ी सी चूक के कारण दुर्घटना का शिकार होना पड़ता है. इससे बचने के लिए सुरक्षा को ध्यान में रख कर ही काम करना चाहिए. सेफ्टी सदस्यों ने सुझाव रखते हुए कहा कि जारंगडीह माइंस से असनापानी खेतको जाने वाली मुख्य सड़क के किनारे की जा रही ओबीआर डंपिंग के किनारे सुरक्षा के मद्देनजर फेंसिंग दीवार दी जाये. स्वांग गोविंदपुर कोलियरी कोयला स्टॉक में लगी आग को युद्धस्तर पर बुझाया जाये. आउटसोर्सिंग एवं डिपार्टमेंटल मशीनों को माइंस में जाने से पहले चेकअप किया जाये. जारंगडीह माइंस से हो रही धड़ल्ले से कोयला चोरी रोकने के लिए सुरक्षा निकासी द्वार पर सुरक्षा बैरियर को दुरुस्त किया जाये. आउटसोर्सिंग कार्य में लगे वॉल्वो डंपर चालक, खलासी व अन्य कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जाये. गोविंदपुर फेज टू के पास पोटिको नाला की ठीक से मरम्मत करायी जाये, ताकि माइंस में पानी का रिसाव रोका जाये. कथारा कोलियरी तीन नंबर माइंस में भरे पानी की जल्द निकासी किया जाये, ताकि उत्पादन बढ़ाया जा सके. जीएम ने इन सुझावों पर जल्द पहल का आश्वासन दिया. बैठक में जीएम ऑपरेशन सीबी तिवारी, एसओ एक्स जेएस पैंकरा, एसओ इएण्डएम बिपिन तिवारी, कथारा वाशरी पीओ विजय कुमार, जारंगडीह पीओ बिनोद कुमार, कथारा पीओ डीके सिन्हा, स्वांग कोलियरी पीओ एके तिवारी, आरआर शॉप पीओ कुमार रणवीर रंजन, एसओ पीएण्डपी अर्जुन कुमार प्रसाद, एसओ एमएम जी नाथ, एसओ सिविल संजय कुमार सिंह, क्षेत्रीय चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एमएन राम, एसओ वित्त राजीव रंजन, एसओ इन्वायरमेंट एसएस पाल, स्वांग वाशरी पीओ वी मोहन बाबू, एसओ एलएंडआर देवनंदन सिंह, एसओ सेफ्टी राजकुमार वर्णवाल, क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी एसके गुप्ता, जेपीएन सिंह, कन्हैया कुमार, अमरेश कुमार, राहुल कुमार सिंह, आउटसोर्सिंग के अजय कुमार यादव, राजेश कुमार सहित कई अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे. सेफ्टी सदस्यों में जेसीएमयू के इकबाल अहमद, सीटू के निजाम अंसारी, आरकेएमयू के विजय कुमार सिंह, इम्तियाज खान, जमसं के कामोद प्रसाद, सीएमयू के पीके जयसवाल, एक्टू के बालगोविंद मंडल, एजेकेएसएस के विनोद बाउरी, भामसं के कृष्ण कुमार थे. बैठक का संचालन खान प्रबंधक कृष्ण मुरारी व धन्यवाद ज्ञापन कामोद प्रसाद ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है