ब्रह्मदेव दुबे, पिंड्राजोरा- 10 साल पूर्व बने पूरी तरह जर्जर हो चुके बिनोद बिहारी महतो स्टेडियम, सोनाबाद के करीब ढाई करोड़ की लागत से जीर्णोद्धार की पहल से क्षेत्र के ग्रामीण खिलाड़ियों में खुशी की लहर है. बता दें कि वर्ष 2000 में तत्कालीन सांसद रीता वर्मा के सांसद मद के 10 लाख रुपये की लागत से यहां स्टेडियम का निर्माण शुरू हुआ था. 2013 में उप मुख्यमंत्री सह खेल मंत्री सुदेश महतो ने बिनोद बिहारी महतो स्टेडियम की चहारदीवारी तथा भवन निर्माण के लिए 35 लाख रुपये दिये थे.
एक अगस्त को ढाई करोड़ की लागत से स्टेडियम के जीर्णोद्धार कार्य के लिए रांची व जिले के अधिकारियों ने एक अगस्त को स्टेडियम का निरीक्षण किया था. ग्रामीण खिलाड़ियों का कहना है कि अगर यह स्टेडियम का जीर्णोद्धार हो जाता है तो हमें 20 किलोमीटर की दूरी तय कर बोकारो नहीं जाना पड़ेगा. पंचायत की मुखिया व समाजसेवी प्रशांत मल्लिक स्टेडियम के जीर्णोद्धार को लेकर प्रयासरत थे.
10 पंचायत क्षेत्र के खिलाड़ी होंगे लाभान्वित
चास प्रखंड के सोनाबाद स्टेडियम का जीर्णोद्धार होने से 10 पंचायत क्षेत्र के सैकड़ों खिलाड़ियों को लाभ मिलेगा. क्षेत्र के चाकुलिया सोनाबाद, नारायणपुर, जाला, घटियाली, सुनता, काशीझारी, भांड्रो, टुपरा, पिंड्राजोरा आदि पंचायतों के ग्रामीण खिलाड़ियों के खेल के अभ्यास के लिए एकमात्र बिनोद बिहारी महतो स्टेडियम है. ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभावान खिलाड़ियों की कमी नहीं है, जरूरत है बस उसे निखारने की.
क्या कहते हैं ग्रामीण खिलाड़ी, मुखिया एवं समाजसेवी
-
पंचायत का विकास ही हमारी प्राथमिकता है. योजना कहीं से भी हो, बस पंचायत का विकास होना चाहिए. स्टेडियम का जीर्णोद्धार हो जो से खिलाड़ियों को अभ्यास करने का अवसर मिलेगा. – कुमारी किरण महतो, मुखिया
-
स्टेडियम बन जाने से हमारे 10 पंचायत के ग्रामीण खिलाड़ियों को उच्च स्तरीय खेल प्रतियोगिता में मौका मिलेगा. हमारा हमेशा ही प्रयास रहा है कि पंचायत का विकास हो. – प्रशांत मल्लिक, समाजसेवी
-
स्टेडियम में गेट नहीं होने के कारण जानवर भी अंदर घुस जाते थे, जिससे हमें खेल का अभ्यास करने में बाधा उत्पन्न होती थी. अब जीर्णोद्धार होने से हमारी सारी समस्या दूर हो जायेगी. – रंजीत कुमार, ग्रामीण खिलाड़ी
-
स्टेडियम का जीर्णोद्धार होने की खबर से खिलाड़ियों में खुशी की लहर है. जल्द ही हमें अभ्यास के लिए 20 किमी दूर बोकारो नहीं जाना पड़ेगा. हम सभी सुबह-शाम स्टेडियम में खेल का अभ्यास कर पायेंगे. – विश्वजीत उरांव, ग्रामीण खिलाड़ी
Also Read: झारखंड : ईडी ने प्रेम प्रकाश को किया गिरफ्तार, जालसाजी कर जमीन खरीद-बिक्री का मामला