दुगदा. बेरमो के एनडीए प्रत्याशी रवींद्र कुमार पांडेय ने शुक्रवार को दुगदा पश्चिमी व दक्षिणी पंचायत में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान कहा कि राज्य और बेरमो क्षेत्र के समुचित विकास के लिए डबल इंजन की सरकार बनाएं. बेरमो से भाजपा को रिकॉर्ड मतों से जीत दिलाएं. हेमंत सरकार के कार्यकाल में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर पहुंच गयी. मौके पर आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव नवीन महतो, केंद्रीय सचिव रोशन महतो, भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर महथा, श्रवण सिंह, चंद्रपुरा प्रखंड अध्यक्ष राजेश सिन्हा, महामंत्री कमलेश यादव, भरत झा, सुनील मिश्रा, काली पांडेय, कमलेश दसोंधी, लखेंद्र नाग, अनिल गिरि, पप्पू उपाध्याय, सुमन सिंह, राकेश कुमार टिंकू, अनिल मुर्मू आदि थे.
चंद्रपुरा.
चंद्रपुरा के निमियांमोड़ में शुक्रवार की शाम को भाजपा के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन प्रवीण कुमार सिंह ने किया. मौके पर प्रत्याशी रवींद्र कुमार पांडेय, आजसू नेता बिगन महतो, अरविंद पांडेय, विनोद पाठक, राजेश सिन्हा, नीतू सिंह, चंद्रशेखर महथा, सुनील मिश्रा, विजय साव, नरेश सिंह, बबलू मिश्रा, सभापति उपाध्याय, अनिल यादव, कुंदन राम, आदि थे.गांधीनगर.
बेरमो से एनडीए प्रत्याशी रवींद्र कुमार पांडेय के समर्थन में उनके पुत्र विक्रम पांडेय ने फ्राइडे बाजार, डबल स्टोरी कॉलोनी, संडे बाजार, कुरपनिया, कश्मीर कॉलोनी आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क किया. कहा कि केंद्र की एनडीए सरकार ने विगत 10 वर्षों के कार्यकाल में देश को शिखर पर पहुंचाया है. लेकिन झारखंड में विगत पांच वर्षों से यूपीए सरकार में लूट व भ्रष्टाचार बढ़ा है. इस अवसर पर फ्राइडे बाजार में भाजपा कार्यालय का भी उद्घाटन हुआ. मौके पर जिप सदस्य टीनू सिंह, देवतानंद दुबे, नवीन कुमार पांडे, प्रखंड अध्यक्ष सीपी सिंह, अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष जाकिर हुसैन, बलराम राय, राम पुकार राम, पप्पू साव, कौशल कुमार, सुरेंद्र सिन्हा आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है