BOKARO NEWS : बोकारो व चंदनकियारी विधानसभा सीट से भाजपा का हैट्रिक लगाने का सपना पूरा नहीं हुआ. बोकारो से भाजपा प्रत्याशी बिरंची नारायण को कांग्रेस प्रत्याशी श्वेता सिंह ने हराया. दोनों के बीच सीधा मुकाबला था. वहीं चंदनकियारी में झामुमो के उमाकांत रजक ने जेकेएलएम प्रत्याशी अर्जुन रजवार को 33733 वोट से पराजित किया. यहां भाजपा प्रत्याशी नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी तीसरे स्थान पर रहे. उमाकांत रजक को 90027 वोट मिला, जबकि अर्जुन रजवार को 56294 व अमर कुमार बाउरी को 56091 वोट मिला.
वहीं बोकारो विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी श्वेता सिंह को 133438 मिला. वहीं भाजपा प्रत्याशी बिरंची नारायण को 126231 वोट मिला. बोकारो से जेएलकेएम के प्रत्याशी सरोज कुमारी को 39621 वोट मिला. बोकारो में विधानसभा सीट से बिरंची नारायण लगातार दो बार चुनाव जीते थे. 2019 के चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी श्वेता सिंह भाजपा को कड़ी टक्कर दी थी. लेकिन, अंत में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.शुरुआत से पिछड़े रह गये अमर व बिरंची :
बोकारो व चंदनकियारी विधानसभा मतगणना शुरू होने के बाद से श्वेता सिंह व उमाकांत रजक ने बढ़त बनानी शुरू कर दी. किसी भी राउंड में श्वेता सिंह व उमाकांत रजक निकट प्रतिद्वंदी से पिछड़े नहीं. इवीएम के खुलते ही भाजपा प्रत्याशी व समर्थक में मायूसी का संचार होने लगा. बोकारो में कुछ राउंड तक बीजेपी ने उम्मीद लगायी रखी. 18वां राउंड तक उम्मीद बरकरार रही. लेकिन, चंदनकियारी में पहले दौर से ही स्थिति स्पष्ट हो गयी थी. पहले राउंड से ही भाजपा समर्थक शांत हो गये थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है