Bokaro News: चंदनकियारी के चंडीपुर में रविवार को विजय संकल्प चंदनकियारी के चंडीपुर में रविवार को विजय संकल्प सभा में पीएम नरेंद्र मोदी ने धनबाद-बोकारो जिले के दस विधानसभा क्षेत्र के राजग प्रत्याशियों के लिए लोगों से समर्थन मांगा. मौके पर चंदनकियारी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी व नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने कहा कि स्व बिनोद बिहारी महतो, स्व. समरेश सिंह और स्व. एके राय की कर्मभूमि चंदनकियारी की धरती पर पहली बार देश के प्रधानमंत्री का आगमन हुआ है. यह चंदनकियारी के लिए गौरव की बात है. प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन से चंदनकियारी में विकास को नया आयाम मिला है. इस बार चंदनकियारी में भाजपा जीत की हैट्रिक करेगी. चास चंदनकियारी की सर्वे सेटलमेंट का काम कर जमीन से संबंधित त्रुटियों का संशोधन करने का काम किया जायेगा. चंदनकियारी को रेल मार्ग से जोड़ने का काम किया जायेगा. इस बार का चुनाव परिवर्तन का चुनाव है. माटी, बेटी व रोटी को बचाने का चुनाव है. इस सरकार ने युवाओं को ठगा है. भाजपा की सरकार सीजीएल की गड़बड़ी के अलावा अन्य कई प्रतियोगिता परीक्षाओं में गड़बड़ी की जांच करेगी. झारखंड से ठगबंधन सरकार की विदाई तय : रागिनी सिंह झरिया विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी रागिनी सिंह ने कहा कि इस निकम्मी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए युवा तैयार हैं. इस ठगबंधन की सरकार की विदाई बिना झारखंड का विकास संभव नहीं है. अमर बाउरी ने चंदनकियारी का चहुंमुखी विकास किया है. यहां की मातृ शक्ति एवं युवा एनडीए के साथ हैं. 81 विधानसभा सीट में एनडीए की जीत होगी. ये चुनाव हम नहीं आप जनता लड़ रहे हैं. रोटी, माटी व बेटी की सुरक्षा के लिए एनडीए की सरकार बनाना जरूरी हैं. राज्य के विकास के लिए एनडीए की सरकार जरूरी : शत्रुघ्न महतो बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी शत्रुघ्न महतो ने नरेंद्र मोदी ने देश को विश्व पटल पर स्थापित किया है. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश आगे बढ़ा है. हर क्षेत्र में विकास हो रहा है. यहां से प्रधानमंत्री के साथ संकल्प लेकर इंडिया गठबंधन की सरकार को उखाड़ फेंकना है. 81 विधानसभा से एनडीए प्रत्याशी को जीता कर झारखंड में एनडीए की सरकार बनानी है, ताकि राज्य का विकास हो और सुशासन की व्यवस्था कायम हो सके. हम करेंगे झारखंड का संवारने का काम : विकास महतो टुंडी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी विकास महतो ने कहा कि युवा एवं महिला विरोधी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए जनता तैयार है. झारखंड को हमलोग ने बनाया है तो संवारने का काम भी हम ही करेंगे. टुंडी से किसी धरतीपुत्र को मौका नहीं मिला था. भाजपा ने एक गरीब किसान के बेटा को टुंडी से प्रत्याशी बनाया है. टुंडी में इस बार कमल खिलेगा. भाजपा अपने कमेटमेंट के प्रति प्रतिबद्ध है. राज्य का विकास सिर्फ एनडीए की सरकार की कर सकती है. फूल और फल का राज कायम रहा है और रहेगा : डॉ लंबोदर गोमिया विधानसभा क्षेत्र से विधायक व आजसू से प्रत्याशी लंबोदर महतो ने कहा कि उत्तरी छोटानागपुर में फूल और फल का ही राज कायम रहा है और रहेगा. यहां से जनता इस भ्रष्ट निकम्मी सरकार को उखाड़ फेंक कर एनडीए की सरकार बनायेगी. यह हेमंत सरकार हर मोर्चे पर फेल है. जल, जंगल व जमीन की सुरक्षा करने वाली सरकार ने सेना की जमीन को तक नही छोड़ा है. झारखंड में डबल इंजन की सरकार बनना तय है. इंडिया गठबंधन सरकार ने हर वर्ग को ठगा है : राज सिन्हा धनबाद विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी व विधायक राज सिन्हा ने कहा कि पहली बार प्रधानमंत्री चंदनकियारी की धरती में आये हैं. यह चंदनकियारी के लिए गौरव का क्षण है. झारखंड की भ्रष्टाचारी, झूठ की बुनियाद पर खड़ी इस सरकार को उखाड़ फेंककर व्यवस्था परिवर्तन करने की जरूरत है. इस सरकार ने हर वर्ग के लोगों को ठगा है. पांच लाख सरकार नौकरी नहीं देने की स्थिति में राजनीतिक संन्यास लेने की बात कही थी हेमंत सोरेन ने. अब महिलाओं को झांसे में लिया है. सत्ता के लिए महिलाओं को दिया जा रहा झांसा : अपर्णा सेनगुप्ता निरसा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी व विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने कहा कि युवाओं को रोजगार और महिला को सुरक्षा एवं सम्मान देने का झांसा देकर हेमंत सोरेन ने सत्ता हासिल किया. आज राज्य की महिला असुरक्षित हैं. आये दिन हमारी बेटियों के साथ अत्याचार की घटना हो रही है. मंईयां सम्मान योजना का झांसा फिर महिलाओं को दिया जा रहा है. भाजपा की रघुवर सरकार में एक रुपया में जमीन निबंधन कराया जाता था. इस सरकार ने इस योजना को बंद कर दिया. ट्रांसफर-पोस्टिंग के नाम पर चलाया जा रहा उद्योग : बिरंची नारायण बोकारो विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी व विधायक बिरंची नारायण ने कहा कि वर्तमान में चल रही राज्य की इस सरकार का लक्ष्य विकास नहीं विनाश है. इंडी सरकार के मंत्री एवं अफसरों के घरों से नोटों का पहाड़ मिल रहा है. यहां ट्रांसफर-पोस्टिंग के नाम पर उद्योग चलाया जा रहा है. जिस प्रकार राज्य की डेमोग्राफिक चेंज हो रही है, उससे आने वाले दिनों में हमारे माटी, बेटी व रोटी पर संकट उत्पन्न होने वाला है. इस सरकार को 57 माह से मईयां- बहनों की चिंता नहीं हुई. जनता ने राजग की सरकार बनाने का बना लिया है मन : ढुलू महतो धनबाद के सांसद ढुलू महतो ने कहा कि जनता वर्तमान राज्य सरकार की कार्यशैली से त्रस्त है. चुनाव में 81 विधानसभा क्षेत्र से राजग की जीत होगी. जिस तरह से हेमंत सोरेन की सरकार ने राज्य की अस्मिता से खेल कर यहां की खनिज संपदा, बालू, नौकरी, युवाओं के सपने आदि को लूटने का काम किया है. खुद को ठगा हुआ महसूस कर जनता ने इस बार विकास और अंत्योदय को प्राथमिकता देने वाली भाजपा सरकार बनाने का मन बना लिया है. मोदी सरकार ने अमीर-गरीब के बीच की खाई का पाटा है. : पीएन सिंह धनबाद के पूर्व सांसद पीएन सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने देश को न केवल आगे बढ़ाया, बल्कि देश में अमीर व गरीब वर्ग के बीच की खाई को पाटा है. लोगों की मानसिकता को बदलने का काम किया है. कई योजनाओं से गरीबों का उत्थान किया है. वर्तमान राज्य सरकार ने युवा, किसान, गरीब, मजदूर को ठगा है. यह हेमंत सोरेन भी समझ रहे हैं, जिसके कारण उन्होंने मैया सम्मान योजना के नाम पर एक-एक हजार रुपया दे रहे हैं. दिसंबर माह में 2500 रुपया देने का वादा किया है, जबकि वह मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे. राज्य बचाने के लिए भाजपा लड़ रही चुनाव : रवींद्र राय भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ रवींद्र राय ने आज झारखंड के लोगों का जीवन खतरे में आ गया है. भाजपा सरकार बनाने के लिए नहीं, बल्कि राज्य को बचाने के लिए चुनाव लड़ रही है. भाजपा नीत अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार ने जिस सपने के साथ झारखंड का निर्माण किया था, उस सपने को ठगबंधन की सरकार ने बेचने का काम किया है. झारखंड में अपराधी एवं उग्रवादियों ने सिर उठाना शुरू कर दिया है. भाजपा सबकी पार्टी है. यह सबके मान-सम्मान की रक्षा करती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है