23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro News : खाद्यान्न कालाबाजारी का मामला उजागर, डीलर पर केस

Bokaro News : चंद्रपुरा प्रखंड अंतर्गत घटियारी पंचायत के पिपराडीह स्थित जविप्र दुकान (लाइसेंस संख्या 39/84) से गरीबों के बांटे वाले खाद्यान्न की कालाबाजारी किये जाने का मामला उजागर हुआ है.

चंद्रपुरा. लगातार मिल रही शिकायतों पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी (डीएसओ) शालिनी खालखो रविवार को चंद्रपुरा प्रखंड अंतर्गत घटियारी पंचायत के पिपराडीह स्थित जविप्र दुकान (लाइसेंस संख्या 39/84) का औचक निरीक्षण करने पहुंचे. जांच में पाया गया डीलर मो शमीम अहमद द्वारा आवंटन माह में मात्र 302 राशन कार्डधारियों को ही खाद्यान्न वितरण किया गया है. 188 कार्डधारियों काे खाद्यान्न वितरण नहीं किया है. इसके बावजूद स्टॉक में मात्र 75 किलो चावल और 65 किलो गेंहू था. जविप्र डीलर के पुत्र इसका जवाब नहीं दे सके. कहा कि दुकान के अलावा अन्य कहीं खाद्यान्न नहीं है. तीन घंटे तक चली कार्रवाई के दौरान डीलर नहीं पहुंचा. जांच में पाया गया कि डीलर को 15 दिसंबर को खाद्यान्न उपलब्ध कराया गया, जबकि डीलर द्वारा प्राप्त 20 दिसंबर को दिखाया गया है. खाद्यान्न वितरण 23 दिसंबर से शुरू किया गया. डीएसओ ने कहा कि इस प्रक्रिया में डीलर द्वारा बेवजह विलंब किया गया, जो गंभीर मामला है. दिसंबर माह के आवंटन में 1190 किलो चावल व 745 किलो गेहूं और नवंबर माह के आवंटन में 984 किलो चावल व 658 किलो गेहूं दुकान में नहीं मिला. कुल तीन हजार 577 किलो खाद्यान्न की कालाबाजारी किये जाने की बात जांच में सामने आयी. जिला जनसंपर्क कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि उक्त डीलर द्वारा कार्डधारियों को कम खाद्यान्न देने का भी मामला उजागर हुआ. नौ कार्डधारी ऐसे मिले, जिन्हें कम खाद्यान्न दिया गया था. निरीक्षण के बाद डीएसओ ने डीलर का लाइसेंस अगले आदेश तक के लिए निलंबित कर दिया. साथ ही डीलर मो शमीम अहमद के विरुद्ध स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. निरीक्षण के दौरान बीडीओ ईश्वर दयाल महतो व सीओ नरेश कुमार वर्मा भी मौजूद थे.

प्रखंड स्तरीय गोदाम की भी जांच

डीएसओ ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय के समीप बने प्रखंड स्तरीय गोदाम की भी जांच की. उन्होंने खाद्यान्न उठाव में लगे वाहनों में लगे जीपीएस की भी जांच की और स्टॉक पंजी का मिलान किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें